Airtel का जबरजस्त प्लान, इतने रुपये में जितना मर्जी डेटा का करें उपयोग
Airtel Special Plan: अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें एयरटेल अपने यूजर्स को 49 रुपये में रिचार्ड प्लान देती है। अब इस प्लान में कंपनी ने एक खास तोहफा जोड़ दिया है। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जिनको ऑनलाइन वेबसीरीज या फिर ऑफिस के काम के लिए ज्यादा डेटा की आवश्यकचा होती है। ऐसे में ग्राहकों की जरुरतों को देखते हुए इस प्लान में फीचर या कहें कि लाभ को ऐड कर दिया गया है।
Airtel Rs 49 prepaid plan Benefits
एयरटेल यूजर्स को 49 रुपये का डेटा टॉपअप प्लान है। एयरटेल के 49 रुपये के प्लान में 6जीबी डेटा मिलता है और दे इस प्लान की वैधता केवल एक दिन होती है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यानि कि एक दिन में आप जितना मर्जी डेटा का उपयोग कर सकते हैं। ये बता दें कि ये अनलिमिटेड डेटा 20जीबी के बाद खत्म हो जाएगा। इसकी लिमिट 20 जीबी है। जब तक कंपनी कोई और बदलाव नहीं करती है।
Airtel Rs 99 data top up plan
इसके अलावा एयरटेल का 99 रुपये का प्लान है जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है। अब एयरटेल के 2 ऐसे प्लान है,जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। एक 49 रुपये और दूसरा 99 रुपये का प्लान ये बेनिफिट मिल रहा है। अगर वैलिडिटी के लिए प्लान देख रहे हैं तो एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये का है।
155 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान 24 दिनों की वैधता के साथ में आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 मैसेज और कुल 1 जीबी का डेटा मिलता है। इसके अलावा हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मिलता है। एयरटेल का ये प्लान एयरटेल वेबसाइट और एयरटेल थैक्स ऐप के जरिए रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं।