IAS Story: पापा हेड कांस्टेबल, मां ASI और बेटी यूपीएससी पास कर बन गई आईएएस, पढ़िए पूरी कहानी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

IAS Story: पापा हेड कांस्टेबल, मां ASI और बेटी यूपीएससी पास कर बन गई आईएएस, पढ़िए पूरी कहानी

pic


इशिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और चेन्नई के मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल की. इशिता राठी ने कहा कि वह एक आईएएस अधिकारी के रूप में काम करना पसंद करेंगी.

इशिता राठी को यूपीएससी परीक्षा के तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई थी. सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी के लिए उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. इशिता राठी के घर में सरकारी नौकरी का दबदबा रहा है. उनके माता-पिता और चाचा, सभी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में अच्छे पदों पर हैं.

उन्हीं से प्रेरित होकर इशिता ने भी अपना सफर शुरू किया था. इशिता उन आईएएस ऑफिसर्स (IAS Officer) में से एक हैं, जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा, यूपीएससी (UPSC Exam), को बिना कोचिंग के पास कर लिया.

दो बार असफल होने पर उन्हें खुद भी यकीन नहीं था कि वह इतनी अच्छी रैंक हासिल कर लेंगी (IAS Ishita Rathi Rank). आईएएस इशिता राठी ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 8वीं रैंक हासिल की थी.

आईएएस इशिता राठी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को देती हैं. उनके विश्वास के कारण ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाईं.

इशिता ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस चेक किया था. जब उन्हें अहसास हुआ कि वह बिना कोचिंग का सहारा लिए, खुद ही तैयारी कर सकती हैं तो उन्होंने उसी के अनुसार स्ट्रैटेजी बनानी शुरू कर दी थी.