पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना

Petrol Pump

Photo Credit: UPUKLive


पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतें (prices of petrol and diesel) और पेट्रोल पंप पर होने वाली ठगी, इन दोनों से ही आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता है। कई पेट्रोल पंपों के बारे में शिकायतें आई हैं कि वे खरीदारों को नए-नए तरीकों से धोखा देते हैं। ड्राइवरों को अपनी कारों में ईंधन भरवाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है। और यहां धोखाधड़ी का तरीका भी लगातार बदलता रहता है। पिछले दिनों कई पेट्रोल पंप पर चिप से तेल चोरी का खुलासा हुआ था। ऐसे में आपको पेट्रोल पंप पर तेल लेते समय ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए।  कई लोग ऐसे है जो पेट्रोल पंपों पर केवल जीरों(Petrol Pump Fraud) देख लेते है और बेफिक्र हो जाते है लेकिन कई और भी जीचें है जिनका आपको तेल डलवाते वक्त ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते है उनके बारे मे विस्तार से। 

राउंड फिगर में न भरवाएं पेट्रोल-

अधिकतर लोग पेट्रोल पंप पर जाकर 100, 200 और 500 रुपये की राउंड फिगर में तेल भरवाने का ऑर्डर देते हैं। कई बार पेट्रोल पंप मालिक राउंड फिगर को मशीन पर फिक्स करके रखते हैं और इसमें ठगी का शिकार होने की ज्यादा संभावना बनी रहती है। इसलिए जरूरी है कि आप राउंड फिगर में पेट्रोल न भरवाएं। आप राउंड फिगर से 10-20 रुपए ज्यादा का पेट्रोल ले सकते हैं।

पेट्रोल भराते समय गाड़ी से नीचे उतरें- (petrol pump zero fraud)

ज्यादातर लोग जब अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाते हैं, तो वे गाड़ी से नीचे नहीं उतरते। इसका फायदा पेट्रोल पंप के कर्मचारी उठाते हैं। पेट्रोल भरवाते समय वाहन से नीचे उतरें और मीटर के पास खड़े रहे।

टंकी को खाली न रखें-

बाइक या कार की खाली टंकी में पेट्रोल भरवाने से ग्राहक को नुकसान होता है। इसकी कारण यह है कि आपकी गाड़ी की टंकी जितना खाली रहेगी, उसमें हवा उतनी ही अधिक रहेगी। ऐसे में पेट्रोल भरवाने के बाद हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा घट जाती है। कम से कम आधा टंकी हमेशा भरी रखें।

चेक करते रहें माइलेज- 

पेट्रोल चुराने के लिए पंप मालिक अक्सर पहले से ही मीटर में हेराफेरी करते हैं। जानकारों के मुताबिक देश में कई पेट्रोल पंप अब भी पुरानी तकनीक पर चल रहे हैं जिसमें हेराफेरी करना बेहद आसान है। आप अलग-अलग पेट्रोल पंपों से तेल डलवाएं और अपनी गाड़ी की माइलेज लगातार चेक करते रहें।

डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही जाएं-

पेट्रोल हमेशा डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही भरवाना चाहिए। इसका कारण यह है कि पुराने पेट्रोल पंप पर मशीने भी पुरानी होती है और इन मशीनों पर कम पेट्रोल भरे जाने का डर अधिक रहता है।

मीटर रीडिंग करते रहें चेक-

पेट्रोल पंप की मशीन में जीरो तो आपने देख लिया, लेकिन रीडिंग किस अंक से शुरू हुआ, यह नहीं देखा। आपको यह ध्यान रखना होगा कि मीटर की रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 अंक से शुरू होती है। मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट होनी चाहिए।

मीटर रीसेट कराना याद रखे-

कई पेट्रोल पंप पर कर्मचारी आपकी बताई रकम से कम पैसे का तेल भरते हैं। टोकने पर ग्राहकों से कहा जाता है कि मीटर को जीरो पर रीसेट किया जा रहा है। लेकिन अगर आप चूके तो अक्सर ये मीटर जीरो पर नहीं लाया जाता। इसलिए जरूरी है कि तेल भरवाते समय सुनिश्चित करें कि पेट्रोल पंप मशीन का मीटर जीरो पर सेट है।

पाइप में बचा न हो पेट्रोल-

पेट्रोल पंपों पर तेल भरने की पाइप को लंबा रखा जाता है। कर्मचारी पेट्रोल डालने के बाद ऑटो कट होते ही फौरन नोजल गाड़ी से निकाल लेते हैं। ऐसे में पाइप में बचा हुआ पेट्रोल हर बार टंकी में चला जाता है। जोर दें कि ऑटो कट होने के कुछ सेकेंड बाद तक पेट्रोल की नोजल आपकी गाड़ी की टंकी में रहे ताकि पाइप में बचा पेट्रोल भी उसमें आ जाए।

नोजल के बटन को चेक कर लें-

पेट्रोल पंप वाले से कहें कि वो तेल निकलना शुरू होने के बाद नोजल से हाथ हटा लें। तेल डलवाते वक्त नोजल का बटन दबा रहने से उसके निकलने की स्पीड कम हो जाती है और चोरी आसान हो जाती है।

पेट्रोल पंप कर्मियों की बातों में न आएं-

ऐसा भी होता है कि जिस पेट्रोल पंप पर आप अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाने गये हैं, उसका कर्मचारी आपको अपनी बातों में उलझाये हुए है और आपको बातों में लगाकर पेट्रोल पंपकर्मी जीरो तो दिखाये, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करे।

मीटर की स्पीड का भी रखें ख्याल-

अगर आपने पेट्रोल आर्डर किया और मीटर बेहद तेज चल रही है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोल पंपकर्मी को मीटर की गति सामान्य करने के निर्देश दें। हो सकता है कि तेज मीटर चलने से आपकी जेब पर डाका डाला जा रहा हो।