रशियन टीवी ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया की न्यूड तस्वीरें चलाईं, ऐसा लिया जीत के बाद बदला!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

रशियन टीवी ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया की न्यूड तस्वीरें चलाईं, ऐसा लिया जीत के बाद बदला!

melania

Photo Credit: Ganga


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूस में हैरान करने वाला काम हुआ है। रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट ने लाइव टेलीविजन पर डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की न्यूज तस्वीरें प्रसारित की गई हैं। पूर्व फर्स्ट लेडी की अश्लील तस्वीरें रूस-1 नेटवर्क के प्राइम टाइम प्रोग्राम में दिखाई गईं। रूसी मीडिया मॉनिटर क्रिएटर जूलिया डेविस ने इसकी एक क्लिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

Indian Model Hot Sexy Video : मॉडल ने रेड बिकिनी में बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल

ट्रंप की चुनाव की जीत की जानकारी देते हुए रूसी चैनल पर चलाई गई मेलानिया की न्यूड तस्वीरों की क्लिप वायरल हो रही है। एक न्यूज क्लिप की शुरुआत में एंकर कहता है कि पूर्व फर्स्ट लेडी वॉइट हाउस में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके बाद साल 2000 में GQ के लिए फोटोशूट की गई तस्वीरें स्क्रीन पर दिखने लगती हैं। इस दौरान तस्वीरों को जूम भी किया जाता है, जिस पर एंकर बताता है कि देखिए साल 2000 में मेलानिया कैसी दिखती थीं।

रूसी एंकर इतने पर ही नहीं रुका, वह एक-एक तस्वीर के आने पर उसके बारे में जानकारी दे रहा था। उसके साथ महिला एंकर मुस्कराती दिखाई दे रही है।