Success Story : बेटा ना होने पर रिश्तेदार देते थे ताना, पांच बेटियों ने छुआ आसमान तो पिता को मिला सम्मान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Success Story : बेटा ना होने पर रिश्तेदार देते थे ताना, पांच बेटियों ने छुआ आसमान तो पिता को मिला सम्मान

pic


आपने एक लाइन कहीं पढ़ी थी कि बेटियां जिस घर में होती है उस घर में ईश्वर का वरदान होता है लक्ष्मी का रूप कहीं जाने के लिए बेटियां इतनी मासूम होती हैं इनकी टेकारी किसी आंगन में गूंजती है तो वह आंगन खुद से खुद रोशन हो जाता है।

इसीलिए हर साल बेटी के नाम पर डॉटर्स डे मनाया जाता है हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी कई जगहों पर बेटियों को जन्म देना गलत माना जाता है ।

 बेटियों के जन्म पर मिले ताने :

देश देश में आज भी कई ऐसे परिवार देखने को मिल जाएंगे जहां बेटे की जन्म की खुशी बेटियों की जन्म की खुशी से ज्यादा मनाई जाती है जब बेटी उनके घर में पैदा होती है तो उनके चेहरे पर उदासी छा जाती है।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ जहां एक दंपत्ति के घर में लगातार पांच बेटियां पैदा होती रहे जिससे रिश्तेदारों की खासी नाराजगी भी झेलनी पड़ी रिश्तेदारों ने तो यह तक कह दिया कि अगली बार बेटी हो तो गिरा देना।

लेकिन दंपति ने उन लोगों की एक ना सुनी धीरे-धीरे समय गुजरा बेटियों इतना ऊंचा आसमान छुआ है कि रिश्तेदार ही नहीं पूरी दुनिया कर रही है अपनी मेहनत से सभी का मुंह बंद कर दिया है ।

बेटियों ने छुआ आसमान तो पिता को मिला सम्मान :

बरेली के रहने वाले चंद्रकांत सागर की पांच बेटियां हैं चंद्रकांत सागर के बेटा ना होने के कारण कभी भी रिश्तेदारों से उन्हें सम्मान नहीं मिल पाया। यह सब जान कर उनकी बेटियों को बड़ा ही दुख होता और उन्होंने यह ठाना कि वह अपने जीवन में उस मुकाम को हासिल करेंगी।

जिससे उनके पिता को सम्मान मिल सके पिता ने भी उनकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी, और उनके परिणाम आने लगे तो सभी की आंखें झुक गई। चंद्रसेन की 5 बेटियों में से तीन ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है।

यूपीएससी पास करने के बाद दो बेटियों ने आईएएस और तीसरी बेटी ने आईआरएस ज्वाइन किया है वही दो बेटियां इंजीनियर है। द्रसेन की सबसे बड़ी बेटी का नाम अर्जित सागर है इन्होंने मुंबई में कस्टम विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर ज्वाइन किया है।

चंद्र सेन की दूसरी बेटी का नाम अर्पित है जिन्होंने 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और अभी डीडीओ के पद पर काम कर रहे हैं।चंद्रसेन की तीसरी बेटी आकृति ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है और  जल बोर्ड में डायरेक्टर के पद पर काम कर रही हैं।

इसके साथ ही चंद्र सेन की दो और बेटियां अश्वनी और अंकिता इंजीनियर है।  वह भी मुंबई और नोएडा में रहती है इन बेटियों ने साबित किया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं है अगर ठान ले तो कुछ भी हासिल कर सकती है।

अपने पिता के खोए हुए सम्मान को वापस लाकर यह पांचो बेटियां बहुत खुश है ।शायद इसीलिए कहा जाता है कि उस ऊपर वाले की रहमत होती है ।