Success Story: एक ऐसी IAS, जो डांस में भी अच्छे-अच्छों को देती हैं मात; एक महिला के ताने ने बदल दी पूरी लाइफ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Success Story: एक ऐसी IAS, जो डांस में भी अच्छे-अच्छों को देती हैं मात; एक महिला के ताने ने बदल दी पूरी लाइफ

IAS Officer Priyanka Shukla


IAS Officer Priyanka Shukla Success Story : यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं जो अच्छी खासी नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करते हैं और आईएएस बनते हैं.

ऐसी ही कहानी प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) की है, जो पहले डॉक्टर थीं, लेकिन लोगों का चेकअप करने के दौरान एक महिला के ताने ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. प्रियंका को महिला की बात चुभ गई और उन्होंने आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने का ठान लिया.

प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) की फैमिली चाहती थी कि वह एक आईएएस अफसर बने, लेकिन बचपन से ही उनका सपना डॉक्टर बनने का था. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और एमबीबीएस की डिग्री हासिल की.

लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने यूपीएससी एग्जाम देने का मन बना लिया और आईएएस अफसर बन गईं.एमबीबीएस का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) ने लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया.

साल 2006 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर डॉक्टर बन गईं. इसके बाद उन्होंने लखनऊ में ही प्रैक्टिस शुरू कर दी.यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के अनुसार,  प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) डॉक्टर बनकर काफी खुश थीं.

यह उनके बचपन का सपना था. लेकिन, उनके साथ कुछ और ही होना था और एक बार वह एक स्लम एरिया में चेकअप के लिए गई, जहां एक महिला खुद भी गंदा पानी पी रही थी और अपने बच्चों को भी पिला रही थी.

इसे देखकर प्रियंका ने उस महिला को ऐसा करने से मना किया तो उस महिला ने जवाब दिया, 'क्या तुम कहीं की कलेक्टर हो?'महिला की बात सुनकर प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) अंदर तक हिल गईं.

उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने का मन बना लिया. प्रियंका ने यूपीएससी एग्माम के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन पहले प्रयास में उन्हें असफलता मिली.

पहले प्रयास में मिली असफलता के बाद भी प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) ने हार नहीं मानी, क्योंकि उन्होंने ठान लिया था कि वे कलेक्टर बनकर ही रहेंगी.

आखिरकार साल 2009 में प्रियंका सफलता मिली और वह आईएएस बन गईं.प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) की अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं और उनकी गिनती एक बेहतरीन आईएएस अफसरों में होती है.

आईएएस अफसर के अलावा वो एक एक कंटेम्परेरी डांसर हैं और कविताएं भी लिखती हैं. प्रियंका को गाने और पेंटिग्स का भी शौक है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.