भैंस पर रील बनाने वाले यूट्यूबर की कहानी में है हैरान करने वाला ट्विस्ट!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

भैंस पर रील बनाने वाले यूट्यूबर की कहानी में है हैरान करने वाला ट्विस्ट!

Youtuber on Bhainsa

Photo Credit: वीडियो ग्रैब


अमरोहा। आजकल हर कोई, बच्चे हों या बूढ़े, रील बनाने में मशगूल है। ये रील बनाने का जुनून इतना सिर चढ़कर बोल रहा है कि युवा सही-गलत की सीमाएँ पार कर रहे हैं। अमरोहा में तो हद ही हो गई। दिल्ली से आए एक यूट्यूबर ने भैंसे पर बैठकर रील बनाने की ऐसी हरकत की कि उसे पुलिस ने सीधा हवालात भेज दिया। उसने अमरोहा नगर कोतवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह की हरकत की। पुलिस ने बताया कि रिहान नाम का यह यूट्यूबर रविवार की रात भैंसे पर सवार होकर सीएचसी पहुंचा और वहाँ रील बनाने लगा।

यूट्यूबर को देखकर सरकारी अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतना ही नहीं भैंसे पर बैठे यूट्यूबर ने हेलमेट भी लगा रखा था। कई लोग ऐसे भी थे जो यूट्यूबर को मोबाइल फोन में कैद करने में लग गए। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां से भीड़ को हटाकर यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया। यूट्यूबर को कई घंटे हवालात की हवा खानी पड़ी। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि यूट्यूबर रिहान ने बगैर अनुमति रील बनाने के लिए भीड़ जमा की। जिससे माहौल बिगड़ने की स्थिति बन गई। उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया है।