UPSC Topper: प्रीलिम्स में 2 बार और PCS प्री में 3 बार हुई फेल, इस लड़की ने फिर ऐसे पास की UPSC परीक्षा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

UPSC Topper: प्रीलिम्स में 2 बार और PCS प्री में 3 बार हुई फेल, इस लड़की ने फिर ऐसे पास की UPSC परीक्षा

Chhaya Singh


Chhaya Singh Success Story : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC Exam) की सविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) को पास कर आईएएस बनने का सपना ज्यादातर युवा देखते हैं, लेकिन कुछ को ही सफलता मिल पाती है.

हालांकि, इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन इसके बाद भी कई छात्रों को सफलता नहीं मिल पाती है. कुछ ऐसे भी स्टूडेंट होते हैं, जो हर हाल में परीक्षा को पास करते हैं. ऐसी ही कहानी मध्यप्रदेश के रहने वाली छाया सिंह की है, जिन्होंने प्रीलिम्स में 2 बार फेल होने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास की. 

यूपीएससी एग्जाम में हासिल की 288वीं  रैंक 

मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली छाया सिंह (Chhaya Singh) ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी की सविल सेवा परीक्षा 2021 (Civil Service Exam)  में सफलता हासिल की. ऑल इंडिया में 288वीं रैंक हासिल करने के बाद छाया को इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS) अलॉट हुआ है.

जबकि, पहले दो प्रयास में छाया प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाई थीं. इसके बाद तीसरे प्रयास में उनका चयन दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर हुआ था. 

2 बार प्रीलिम्स और 3 बार पीसीएस प्री में हुईं फेल 

छाया बताती हैं कि इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस में चयनित होना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि इससे पहले वह दो बार प्रीलिम्स भी नहीं निकाल पाई थीं.

जबकि तीसरे प्रयास में  दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर चयनित हुई थीं. इसके अलावा वह मध्यप्रदेश पीसीएस का प्री तक नहीं निकाल पाई थीं. 

ऐसे पास की यूपीएससी की परीक्षा 

छाया सिंह (Chhaya Singh) बताती हैं कि उन्हें अपनी असफलताओं से कामयाबी पाने का साहस मिला. इसलिए सभी को यह ध्यान में रखना चाहिए की असलफता ही सफलता की सीढ़ी है.

छाया कहती हैं कि आप किसी भी फील्ड में जाएगे, एक समय ऐसा लगेगा कि आपसे नहीं होगा, लेकिन मेरा अनुभव है कि कामयाबी पाने के लिए समर्पण बहुत जरूरी है.