BSNL का ऑफर देख दौड़े यूजर्स, 184 रुपये में 400 दिन तक बंपर डेटा के साथ मिल रही अनोखी सुविधाएं

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

BSNL का ऑफर देख दौड़े यूजर्स, 184 रुपये में 400 दिन तक बंपर डेटा के साथ मिल रही अनोखी सुविधाएं

bsnl


अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं तो डेटा की तो जरूरत पड़ती ही होगी, जिसका रिचार्ज आप आराम से करा सकते हैं। देश की बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों धांसू रिाचर्ज प्लान लेकर आ रही हैं, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं।

हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कराने के बाद भूल जाएंगे और नेट सहित मताम सुविधाएं मिलती रहेंगी। कंपनी के मुताबिक, इस प्लान की वैधता एक साल नहीं बल्किन 13 महीने तय की गई है, जिससे आप एक बार प्लान कराकर 400 दिन तक बिल्कुल फ्री हो सकते हैं, जो मौका आपने गंवाया तो फिर पछताना पड़ेगा।

इस प्रीपेड प्लान की डिटेल जानने के लिए आपको पूरा आर्टिकल नीचे तक पढ़ना होगा।बीएसएनएल का प्रीपेड प्लान मचा रहा गदर

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल इन इन दिनों यूजर्स के दिल और दिमाग पर राज कर रही हैं। इसमें तमाम सुविधाएं यूजर्स को दी जा रही हैं। बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान की कीमत 2399 रुपये तक की गई गई है, जिसका आप तुरंत रिचार्ज कराकर ढेर सारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

प्लान की खासियत देख बाकी रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई के यूजर्स ने माथा पकड़ लिया है। अगर आपने जल्द यह प्लान नहीं कराया तो फिर हाथ से मौका निकल सकता है, जिसमें मनचाही सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है।

रिचार्ज प्लान में दी जा रही यह बंपर सुविधाएं

देश की धाकड़ व सराकरी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रही है, जिसे जानकर हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। इस प्लान में वैलिडिटी की बात करें तो एक साल एक महीना यानि 395 दिन तय की गई है।

प्रीपेड प्लान की सबसे विशेष बात यह है कि 730GB डेटा प्रदान किया जा रहा है, जिसका आप तुरंत लाभ उठा सकते हैं।

इससे बीएसएनएल यूजर्स के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। प्लान की कीमत की बात करें तो 2399 रुपये निर्धारित की गई है। वैलिडिटी का हिसाब से यह कीमत कुछ नहीं है। अगर महीने का हिसाब लगाए तो आपको प्लान पर करीब 184 रुपये खर्च करने होंगे।

प्लान लेकर आपको फिर पूरे साल देखने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि भरपूर डेटा दिया जा राह है। वैसे इसमें डेटा के तौर पर प्रतिदिन 2जीबी दिया जा रहा है। इस हिसाब से इसमें 730 जीबी डेटा मिलता है। डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इसकी इंटरनेट स्पीड 40KBbps रह जाती है।

डेटा खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही हर इसमें हर दिन 100SMS का फायदा भी दिया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपने अब यह रिचार्ज नहीं कराया तो पछताना पड़ेगा, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं दिये जाते हैं। प्लान पर सुविधाएं देख बाकी कंपनियों के यूजर्स ने माथा पकड़ लिया है।