70 साल के ससुर को दिल दे बैठी 28 साल की बहू, रचाई शादी, यहां जानिए इस अंधे प्यार की कहानी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

70 साल के ससुर को दिल दे बैठी 28 साल की बहू, रचाई शादी, यहां जानिए इस अंधे प्यार की कहानी

marriage

Photo Credit:


प्यार अंधा होता है ये तो आपने सुना ही होगा, लेकिन आज हम आपको इसी कहावत से जुड़ा एक अजोबोग़रीब मामला बताएंगे। गोरखपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गोरखपुर में रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ससुर को अपनी 28 साल की बहू से प्यार हो गया। यही नहीं दोनों के बीच प्यार इस कदर बढ़ गया की ससुर और बहु मंदिर में जा कर शादी रचा ली।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

मिली जानकारी के मुताबिक बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय निवासी कैलाश यादव और उनकी 28 वर्षीय बहू पूजा के साथ मंदिर में शादी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

जिसके बाद यह मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ससुर बहु का यह रिश्ता पुरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, फिलहाल वायरल फोटो की पुष्टि नहीं की गई है।

70 साल के ससुर पर आया दिल

छपिया उमराव गांव के रहने वाले 70 साल के कैलाश यादव ने अपने बेटे की 28 वर्षीय पत्नी यानी बहू पूजा से मंदिर में शादी रचाई है। अपने ससुर संग सात फेरे लेने के बाद पूजा खुशी-खुशी उनके साथ घर पर ही रह रही है।

बताया जा रहा है कि कैलाश बड़हलगंज थाने में चौकीदार है। उनकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी थी। कैलाश के 4 बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे यानी बहू पूजा के पति की भी मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद पूजा की शादी कहीं और कर दी गई। लेकिन पूजा को दूसरा नया घर रास नहीं आया और वहां से अपने घर यानी कैलाश के घर पहुंच गई।

रजामंदी से की शादी

मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश के घर वापिस आकर इसी बीच पूजा का दिल अपने ससुर पर आ गया। जिसके बाद दोनों के बीच प्यार इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने रजामंदी से समाज की परवाह किए बिना शादी रचा ली। हालांकि, इस शादी के बाद इलाके में लोग तरह-तरह की बाते कर रहे है। बता दें कि ससूर-बहू की इस शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें के जरिए हुई है।