लखनऊ : घर के कामों में मदद करेगा रोबोट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

लखनऊ : घर के कामों में मदद करेगा रोबोट


लखनऊ : घर के कामों में मदद करेगा रोबोट


लखनऊ : घर के कामों में मदद करेगा रोबोट


-शनिवार को हुई ऑनलाइन सेमिनार में दी गई जानकारी

लखनऊ, 13 मई (हि.स.)। इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज और एक्सीलिया स्कूल के सहयोग से शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें शहर के वाले प्रंकित गुप्ता ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो खाना बनाने सहित अन्य कामों में लोगों की मदद करेगा। प्रंकित ने ऑनलाइन सेमिनार में अपने इस रोबोट के बारे में अहम जानकारी साझा की है।

वर्चुअल रोबोटिक्स सेमिनार में ब्रिस्टल विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट, इंग्लैंड के रोबोटिक्स विषय के प्रवक्ता प्रंकित गुप्ता ने बताया की, कि कैसे हम रोबोट की सहायता से शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने मशीन लर्निंग और डेटा साइंस विषय पर यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंग्लैंड में अपने शोध में यह तकनीक विकसित की है।

सेमिनार मे प्रंकित गुप्ता ने बताया की उन्होने प्रो. प्रमिंडा कालेब-सोली के दिशा निर्देशन में मशीन लर्निंग और डेटा साइंस तकनीक विकसित की। जिसके तहत घर को विभिन्न प्रकार के सेंसर के साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स के रूप में एकीकृत किया जाता है। ऐसी सहायक रोबोटिक्स तकनीक का लक्ष्य अंततः लोगों को खाना पकाने जैसी घरेलू गतिविधियों को स्वतंत्र रूप से करने में सक्षम बनाना है। सेमिनार का संचालन विद्यालय के निदेशक आशीष पाठक और संयोजन संगीता सिंह ने किया।

सेमिनार में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में शिवार्थ सिंह, आराध्या, कुशल, मानसीमृत सिंह, रुचि, श्रीति यादव, अवनीश, हर्षित, गौरव यादव, श्रुति मिश्रा, अक्श सहित अन्य भी शामिल थे। उन लोगों ने प्रंकित से अपने सवाल भी पूछे जिसका उन्हें संतोषजनक जवाब भी मिला। अंत में इंस्टीट्यूट के निदेशक मयंक रंजन धन्यवाद ज्ञापित किया।

विदित हो कि प्रंकित गुप्ता लखनऊ के मेयर रहे डॉक्टर दाऊजी गुप्ता के पौत्र है। प्रंकित के शोध का मुख्य फोकस ऐसी तकनीक विकसित करने पर था, जो सीखने की अक्षमता वाले लोगों को उनके घरों में भोजन तैयार करने की गतिविधियों के साथ सहायता कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार / शैलेंद्र