अवैध खनन मामले के आरोपी की करीब 38.88 लाख संपत्ति कुर्क

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

अवैध खनन मामले के आरोपी की करीब 38.88 लाख संपत्ति कुर्क

tkd

Photo Credit:


यामीन विकट
मुरादाबाद।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ एव अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के आदेशा पर खनन माफिया व अवैध खनन का कारोबार करने वाले अपराधियो द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों से अर्जित की गयी अवैध चल व अचल सम्पत्ति के अधिग्रहण (कुर्क) हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बुधवार को  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी इरफान पुत्र शौकत की लगभग 38.86 लाख रुपये की चल व अचल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है।

कुर्क किये जाने वाली सम्पत्ति में
ग्राम शरीफनगर में गाटा संख्या 144,गाटा संख्या-497 रकबा 0.543 हे0 में से 228 वर्गमीटर में भवन निर्माण जिसकी कीमत करीब 31,73,327 रुपये  विभिन्न बैंक खातों में जमा की गयी धनराशि  करीब 715,537.13 रुपये को जप्त किया गया है। बताते चलें कि कुछ समय पूर्व ये मामला तब दर्ज किया गया था जब खनन अधिकारी व उपजिलाधिकारी द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़े गए चार डम्परों व उनके चालकों को टीम पर हमला बोल कर खनन माफिया जबरन उन्हें छुड़ा ले गए थे। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद आरोपियो तथा डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और बाद में गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गई थी।