पुलिस का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड : 350 से अधिक पर कार्रवाई, एक अरब नौ करोड़ की संम्पति कराई जब्त

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

पुलिस का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड : 350 से अधिक पर कार्रवाई, एक अरब नौ करोड़ की संम्पति कराई जब्त


पुलिस का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड : 350 से अधिक पर कार्रवाई, एक अरब नौ करोड़ की संम्पति कराई जब्त


पुलिस का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड : 350 से अधिक पर कार्रवाई, एक अरब नौ करोड़ की संम्पति कराई जब्त


झांसी,23 जून (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। एक वर्ष में उन्होंने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत भू माफिया, गैंगस्टर, माफियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं से अब तक एक अरब नौ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभी निरन्तर जारी रहेगा।

एसएसपी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों का खात्मा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उनके निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत झांसी पुलिस ने एक वर्ष में अब तक गुंडा, माफिया, गैंगस्टर व भू माफिया के विरुद्ध अब तक एक सैकड़ा से अधिक मुकदमे दर्ज कराए गए, जिसमे 350 अभियुक्त है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बड़े माफिया, भू माफियाओं और गैंगस्टरों को चिन्हित कर उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई एक अरब नौ करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधियों का चिन्हीकरण करने की कार्यवाही जारी रहेगी। और जिला प्रशासन के साथ पुलिस ने सहयोग कर सरकारी जमीनों को भी कब्जा मुक्त कराया है। एसएसपी ने कहा कि यह अभियान अभी निरन्तर जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश