ठाकुरद्वारा में सपा विधायक पर लगे अभद्र व्यवहार के आरोप, विधायक के खिलाफ हुई नारेबाजी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा में सपा विधायक पर लगे अभद्र व्यवहार के आरोप, विधायक के खिलाफ हुई नारेबाजी

nawab jan

Photo Credit:


यामीन विकट 
ठाकुरद्वारा।
उर्स की परमिशन दिलाने के लिए विधायक के पास पंहुचे लोगो के साथ विधायक द्वारा दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए सैकड़ो लोगो ने विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। 

रविवार की रात लगभग 9 बजे जैसे ही एक ग्रुप में एक वीडियो वायरल हुआ तो देखने वाले परेशान हो उठे कि आखिर यह माजरा क्या है। दरअसल इस वीडियो में कुछ लोग एकत्र हैं जो सपा विधायक नवाबजान खां के मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं और साथ ही आपस में बातचीत कर रहे हैं कि जंहा उन्हें सम्मान नही मिलेगा ऐसे नेता को वह अपना वोट और सपोर्ट नही देंगे और ज़्यादा जानकारी एकत्र करने पर पता चला कि नगर के मोहल्ला बहेड़ावाला से मास्टर महबूब नामक एक व्यक्ति अपने साथ मोहल्ले के कुछ लोगों को लेकर सपा विधायक के आवास पर पंहुचे थे।

इन लोगो का कहना है कि वह प्रतिवर्ष बहेड़ावाला स्थित मज़ार पर होने वाले उर्स की परमिशन कराने की गुहार लेकर शनिवार की शाम विधायक नवाबजान खां के पास गए थे। इन लोगों का आरोप है कि उन्होंने सभी लोगों के साथ अभद्रता करते हुए न केवल परमिशन दिलाने से मना कर दिया बल्कि उन्हें धक्के मारकर अपने आवास से बाहर कर दिया जिससे लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और रविवार की रात लगभग 9 बजे मोहल्ला बहेड़ावाला में इस बात को लेकर काफी लोग एकत्र हो गए और विधायक के इस रवैये पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सपा विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान विडीओ में एक वक्ता को कहते सुना जा रहा है कि नवाब जान खां किसी को भी गाली दें या किसी को ललकारे लेकिन उन्हें मालूम है कि वोट उन्ही को मिलेगा इसमें गलती नवाब जान खाँ की नही बल्कि हम वोट देने वालो की है।

उधर इस मामले में सपा विधायक ने बताया है कि उनके पास कुछ लोग उर्स की परमिशन के लिए आये थे और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पर नगर दरोगा को फोन कर परमिशन देने की सिफारिश भी की थी लेकिन उन्होंने किसी को कोई अपशब्द नही कहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके यंहा सी सी टी वी कैमरे लगे हुए हैं कोई भी आकर देख सकता है । सपा विधायक ने कहा कि उनपर लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं। सच क्या है और झूठ क्या है ये अलग बात है लेकिन वर्तमान समय में जबकि नगर पालिका के चुनाव सर पर हैं और विधायक नवाबजान खां की पत्नी तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष रह चुकी शाईस्ता खान खुद अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं ऐसे हालात में इस तरह का मामला सामने आना सपा विधायक के विरोधियों के लिए किसी न्योते से कम नही नजर आ रहा है। अब इस मामले का नगर में कितना असर पड़ता है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल ये मामला नगर भर में सुर्खियों में बना हुआ है।