झांसी : पढ़ने की उम्र में बच्चों को नशे का आदी बनाकर उठवाते थे कबाड़

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

झांसी : पढ़ने की उम्र में बच्चों को नशे का आदी बनाकर उठवाते थे कबाड़


झांसी : पढ़ने की उम्र में बच्चों को नशे का आदी बनाकर उठवाते थे कबाड़


- चार आरोपित हिरासत में, कोतवाल ने दो नाबालिग भी कराए मुक्त

झांसी, 14 मई (हि.स.)। स्कूल जाने की उम्र में बच्चों को नशे का आदी बनाकर उनसे कबाड़ बीनने का काम कराने वाले गैंग को पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। इसी के तहत कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय ने बताये गए स्थान पर छापेमारी कर दो बच्चों को कब्जे से मुक्त कराते हुए चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

देर रात शहर कोतवाल को सूचना मिली थी कि शहर में 10-14 साल तक के बच्चों को नशे (सुलोचन) का आदी बनाकर उनसे जबरिया कबाड़ बिनवाने का कार्य करने वाला गैंग सक्रिय हैं। देर रात मिनर्वा इलाके में कुछ बच्चे मौजूद होने की खबर मिली थी। कोतवाल ने इसे गम्भीरता से लेते हुए इस तत्काल छापेमारी की। पुलिस को देखते ही मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने दो बच्चों को बरामद करते हुए वहां मौजूद चार लोगों को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बच्चों ने कमर नाम के व्यक्ति पर नशा कराकर काम कराने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

काम करने से मना करने पर पाइप से पीटता था

बच्चों ने बताया कि कमर नामक व्यक्ति उन्हें प्रतिदिन 60 रुपये में सुलोचन देता था।इसके बदले में उन्हें कबाड़ बीनने को कहा जाता था। जो बच्चे नहीं जाते थे उनकी पाइप से पिटाई की जाती थी। लगभग सात बच्चे कमर के कब्जे में थे। बच्चों ने बताया वह पढ़ना चाहते हैं, लेकिन मजबूरी में यहां आ फंसे हैं और यह काम कर रहे हैं। इस मामले में सीओ सिटी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले का जल्द ही पूरा सच सामने होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश