भू माफिया पर हुई बड़ी कार्रवाई, 4 अरब की जमीन कराई कब्जा मुक्त, 2008 से ही बना रखा था मार्केट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

भू माफिया पर हुई बड़ी कार्रवाई, 4 अरब की जमीन कराई कब्जा मुक्त, 2008 से ही बना रखा था मार्केट

pic


नोएडा | भू माफियाओं को खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी करवाई हुई है। नोएडा जिला प्रशासन ने करवाई करते हुए सेक्टर 82 में बने एक अवैध मार्केट पर अपना बुलडोजर चलाया है। बुलडोजर चलाकर करीब चार अरब के आसपास की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। गेझा गांव की ग्राम पंचायत की जमीन पर करीब 14 साल से अवैध कब्जा कर मार्केट बनाई गई थी।

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 82 के बगल में ग्राम पंच की जमीन पर पिछले 14 साल से अवैध तरीके से भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा था। वहां पर मार्केट बना दी थी। जिसकी वजह से ग्राम समाज की जमीन को कई सालों से खाली नहीं करवाया गया था। इस मामले में जब आदेश ऊपर से आए तो जिला प्रशासन का बुलडोजर अवैध कब्जा धारियों पर चलने लगा। इस मामले में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को पहले भी कोर्ट की तरफ से आदेश दिया गया था। लेकिन आदेश की आदेश का पालन नहीं किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने दोबारा कंटेंप्ट का ऑर्डर किया और कोर्ट का ऑर्डर मिलते ही जिला प्रशासन सतर्क हुआ और कर्रवाई की गई।

बताया जा रहा है कि इस जमीन के पास 1 कुटी बाबा का आश्रम था। बाबा के आश्रम की आड़ में भू माफियाओं में ग्राम समाज की पूरी जमीन पर कब्जा कर रखा था। फिलहाल 16 दुकानों को तोड़ कर वहां बने मार्केट को पूरी तरीके से हटाया गया है और जिला प्रशासन ने जमीन पर अपना कब्जा ले लिया है। ये पूरा मामला सेक्टर 82 पॉकेट 12 के बैक साइड का है।