डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर चंदन कुमार निर्वाचित

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर चंदन कुमार निर्वाचित


डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर चंदन कुमार निर्वाचित


—गहमागहमी के बीच उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार,महामंत्री पर आशीष कुमार पटेल जीते

वाराणसी, 14 मई (हि.स.)। रोहनिया क्षेत्र के भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में शनिवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान और मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर चंदन कुमार निर्वाचित घोषित हुए। उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार,महांमत्री पद पर आशीष पटेल ने जीत दर्ज की। वहीं,पुस्तकालय मंत्री पद पर अवधेश कुमार निर्विरोध चुन लिए गये।

चुनाव अधिकारी डॉ सुशील कुमार दुबे ने बताया कि कुल 2562 मतदाताओं में से मतदान में 1341 ने भागीदारी की। अध्यक्ष पद पर 680 मत पाकर चंदन कुमार विजेता घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमितांशु सिंह 545 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार 947 मत पाकर जीते। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सूरज चौहान को 376 मतों से संतोष करना पड़ा। महामंत्री पद पर 502 मत प्राप्त कर आशीष कुमार पटेल जीते। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा पटेल को 482 मत मिला। चुनाव अधिकारी ने बताया कि नव निर्वाचित प्रत्याशियों को कालेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर पर पहुंचाया गया।

इसके पहले छात्रसंघ चुनाव में सुबह आठ बजे से अपरान्ह दो बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने-अपने जीत के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पैर पकड़कर आर्शिवाद मांगते रहे। मतदान के बाद मतगणना के लिए 5 टेबल बनाये गये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर