कमिश्नर और डीआईजी ने प्रेमनगर व नवाबाद थाने में सुनी जनसमस्याएं

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

कमिश्नर और डीआईजी ने प्रेमनगर व नवाबाद थाने में सुनी जनसमस्याएं


कमिश्नर और डीआईजी ने प्रेमनगर व नवाबाद थाने में सुनी जनसमस्याएं


- कहा,लेखपाल अपने क्षेत्रों में अवैध कब्जा न होने का दें प्रमाण पत्र

झांसी,14 मई (हि.स.)। अवैध कब्जा और अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति पर कार्यवाही करने के लिये पुलिस, प्रशासन ने पूरी तरह से तैयार है।

थाना समाधान दिवस में निरीक्षण के दौरान नवाबाद व प्रेमनगर थाना पहुंचे कमिश्नर और डीआईजी ने राजस्व विभाग, लेखपालों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों में अवैध कब्जा न होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं और अवैध कब्जा हटाने के लिए समन्वय बनाकर उसकी रिपोर्ट दे। उन्होंने कहा कि मौके पर यदि एसआईटी ने अवैध कब्जा पाया तो संबंधित लेखपाल को बर्खास्त किया जाएगा।

निरीक्षण करने निकले कमिश्नर डा.अजय शंकर पांडेय और डीआईजी जोगेंदर कुमार थाना प्रेमनगर व नवाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने लेखपाल राजस्व विभाग की टीम के साथ समीक्षा की। इस दौरान कमिश्नर ने लेखपालों को स्पष्ट निर्देश दिए की अपने अपने क्षेत्रों में जो भी सरकारी गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए है उन्हें समझा कर खाली कराए फिर भी वह अवैध कब्जा नहीं हटाते है तो उसकी रिपोर्ट दे।

उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध कब्जों में लेखपाल की भूमिका संदिग्ध होती है। उन्होंने एसआईटी गठित की है वह गांव-गांव व क्षेत्रों में जाकर अवैध कब्जों का निरीक्षण करेगी अगर एसआईटी ने अवैध कब्जे की रिपोर्ट सौंपी तो उस क्षेत्र के लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही होगी साथ बर्खास्तगी भी कराई जाएगी। डीआईजी जोगेंदर कुमार ने बताया की समाधान दिवस पर अभी थाना प्रेमनगर, नवाबाद का उन्होंने और कमिश्नर द्वारा निरीक्षण किया गया, इसके बाद और भी थानों का निरीक्षण किया जाएगा।

डीआईजी ने कहा अभी नवाबाद थाना में तीन शिकायतें आई थी जिनमें सभी में कार्यवाही के आदेश साथ ही मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। वहीं, उन्होंने कहा की पूरे जनपद में राजस्व विभाग और पुलिस को निर्देशित किया गया है कि जो भी अपराधी भूमाफिया अवैध कब्जे किए है उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए, साथ ही जेडीए और नगर निगम को निर्देश दिए गए है की वह अवैध कब्जों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। इसके बाद योजना बनाकर अवैध कब्जे मुक्त कराए जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश