कानपुर में नही थम रहा डेंगू, बढ़ रही नए मरीजों की संख्या

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

कानपुर में नही थम रहा डेंगू, बढ़ रही नए मरीजों की संख्या

Dengue


कानपुर : कानपुर में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू का हमला और तेज हो रहा है। बच्ची समेत 12 नए डेंगू मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बिधनू के एक मरीज की हालत बिगड़ने पर उर्सला के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

उर्सला अस्पताल की जारी रिपोर्ट में कनीज फातिमा (28), जगदीश प्रसाद वर्मा (45), मुक्ता वर्मा (10), देवांशु(17), विद्या कुमार (25), मानवेन्द्र प्रताप (23), अरविंद यादव (30), रेखा यादव(28), सुरेश कुमार( 49), उपेन्द्र यादव (23), देवांशु (19), ईरन (24) में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। बिधनू के अरविंद को हालत बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसकी प्लेटलेट्स 33 हजार है, उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।

उर्सला के सीएमएस डॉ.शैलेन्द्र तिवारी के अनुसार, अस्पताल में डेंगू के सात मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी सिर्फ दो मरीजों में ही प्लेटलेट्स चढ़ाने की स्थिति आई है। एसीएमओ डॉ.आरएन सिंह का कहना है कि डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब कुछ मरीज कई दिनों तक बुखार में रहने के कारण गंभीर हो रहे हैं।