समूल निस्तारण के लिए पुरजोर आवाज उठाने वाले ही थे डा. मुखर्जी : पूर्व राष्ट्रीय मंत्री

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

समूल निस्तारण के लिए पुरजोर आवाज उठाने वाले ही थे डा. मुखर्जी : पूर्व राष्ट्रीय मंत्री


समूल निस्तारण के लिए पुरजोर आवाज उठाने वाले ही थे डा. मुखर्जी : पूर्व राष्ट्रीय मंत्री


समूल निस्तारण के लिए पुरजोर आवाज उठाने वाले ही थे डा. मुखर्जी : पूर्व राष्ट्रीय मंत्री


- भाजपाईयों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

झांसी,23 जून (हि.स.)। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।

जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए जनपद के सभी 12 मंडलों अंतर्गत सभी बूथों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय मंत्री भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या को पहचाननें तथा इसके समूल निस्तारण के लिए पुरजोर आवाज उठाने वाले डॉक्टर मुखर्जी ही थे। बंगाल विभाजन की परिस्थित के बीच भारत के हितों का पक्षधर बनकर अगर कोई खड़ा हुआ तो वह डाक्टर मुखर्जी ही थे।

आजादी के बाद सत्ता में आई कांग्रेस द्वारा देश पर थोपी जा रही अभारतीय तथा आयातित विचारधाराओं का तार्किक विरोध कर भारत, भारतीय तथा भारतीयता के विचारों के अनुरूप देश को राजनीतिक विकल्प देने वालों में डॉक्टर मुखर्जी अग्रणी थे। देश की तत्कालीन सरकार द्वारा नेहरू लियाकत पैक्ट में हिंदू हितों की अनदेखी से क्षुब्ध होकर डॉक्टर मुखर्जी द्वारा मंत्री पद से इस्तीफा देना उनकी उच्च वैचारिक चेतना का जीवंत उदाहरण है। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान का प्रबल विरोध करने वाले और इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉक्टर मुखर्जी को भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटा कर सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस अवसर पर झांसी किले के पास एक पार्क में भाजपा नेताओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा, पूर्व जिलाध्यक्ष जयदेव पुरोहित, डा. धनु लाल गौतम, मेयर रामतीर्थ सिंघल, पूर्व मेयर किरण वर्मा, नंदकिशोर भीलबारे, अमित साहू, बाबूलाल तिवारी, जगदीश साहू, गिरिजा तिवारी, राजू बुकसेलर, अमित साहू, रोहित गोठनकर, मनी सरदार, अमित सिंह जादौन, सुमन पुरोहित आदि मौजूद रहे।

संचालन जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह आभार पार्षद लखन कुशवाहा अंकित राय, देवेंद्र पांचाल, पार्षद आदर्श राय, सुरेंद्र विषकर्मा द्वारा किया। जिला सह मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश