प्रायोगिक तौर पर इटावा बस अड्डे का सौन्दर्यीकरण किया गया : एमडी परिवहन निगम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

प्रायोगिक तौर पर इटावा बस अड्डे का सौन्दर्यीकरण किया गया : एमडी परिवहन निगम

pic


लखनऊ:
       उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की पहल पर परिवहन निगम बस स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण हेतु कायाकल्प योजना संचालित कर रहा है। प्रथम चरण में 18 बस स्टेशनों को सौन्दर्यीकरण किये जाने का प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत इटावा क्षेत्र में इटावा बस स्टेशन पर प्रयोगिक रूप से विशेष सौन्दर्यीकरण कार्य कराया गया।


यह जानकारी प्रबंध निदेशक परिवहन निगम  संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इटावा बस स्टेशन पर 48 पिलर्स बनाये गये हैं। आकर्षक दिखने के लिए इन पिलर्स को एक समान कलर्स से पेंट किया गया है। इसके अतिरिक्त बस स्टेशन की इन्क्वायरी को मॉडल इन्क्वायरी के रूप में विकसित कराया गया है, जिसके अंतर्गत बोर्ड लगवाना, इटावा शहर के दर्शनीय स्थलों की फोटो लगवाना, इटावा जिले का एक रूटमैप लगवाना, यात्रियों/स्टाफ से स्वच्छता बनाये रखने हेतु आग्रह संबंधित फ्लैक्सी लगाना, जिला/विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर, सड़क सुरक्षा संबंधित उद्घोषणा, एलईडी के माध्यम से प्रसारण एवं लाइटिंग की उत्तम व्यवस्था सहित परिवहन निगम का हेल्पलाइन नम्बर इत्यादि अंकित किया गया है।


एमडी परिवहन निगम ने बताया कि इटावा बस स्टेशन के कायाकल्प को और जनपदों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे कि वे अपने कायाकल्प के तहत अपने यहां भी बस अड्डों का सौन्दर्यीकरण करायें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं परिवहन मंत्री की मंशा प्रदेश के लोगों को उत्तम परिवहन सुविधा के साथ ही साफ-सुथरा एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस अड्डे उपलब्ध कराना है।