मेट्रो ट्रेन में छूटा पांच साल का मासूम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

मेट्रो ट्रेन में छूटा पांच साल का मासूम


मेट्रो ट्रेन में छूटा पांच साल का मासूम


- मेट्रो सुरक्षाकर्मी की सूझबूझ ने परिजन से मिलवाया

कानपुर, 23 जून (हि.स.)। आईआईटी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर मेट्रो के सुरक्षाकर्मी को एक पांच साल का बच्चा अकेले घूमता हुआ दिखाई दिया। सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे से बातचीत की, जिसके बाद पता चला कि वह अपने चाचा के साथ मेट्रो से यात्रा कर रहा था और पिछले स्टेशन पर उसके चाचा ट्रेन से उतर गए, जबकि वह ट्रेन में ही छूट गया। बच्चे ने अपना नाम अर्श अली खान बताया।

परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए सुरक्षाकर्मी तत्काल उस बच्चे को स्टेशन कंट्रोलर चंद्रशेखर पटेल के पास ले गया। स्टेशन कंट्रोलर ने मेट्रो सिस्टम में इस घटना की जानकारी साझा की। कुछ समय बाद ही बच्चे के चाचा तौहीद खान (निवासी बरौन, फर्रुखाबाद) आईआईटी-कानपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन कंट्रोलर को बताया कि वह अपने भतीजे अर्श के साथ मोतीझील मेट्रो स्टेशन से चढ़े थे और उन्हें कल्यानपुर मेट्रो स्टेशन पर उतरना था। वह तो कल्यानपुर पर उतर गए, लेकिन उनका पांच साल का भतीजा ट्रेन में ही रह गया। आईआईटी के स्टेशन कंट्रोलर ने बच्चे के माध्यम से और तौहीद के आधार कार्ड के आधार पर पहचान सुनिश्चित की और बच्चे को उनके चाचा के सुपुर्द कर दिया। अपने भतीजे को सुरक्षित देखकर तौहीद ने मेट्रो स्टाफ को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित