श्रीगणेश पूजन में दिखेगी आजादी के अमृत महोत्सव की झलक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

श्रीगणेश पूजन में दिखेगी आजादी के अमृत महोत्सव की झलक

ganeh pooja

31 अगस्त से शुरू होगा गणेश पूजनोत्सव
 


लखनऊ। आजादी के 75 वें साल में मनाए जा रहे इस साल श्रीगणेशोत्सव में अमृत महोत्सव की भी झलक दिखाई देखी। पूजनोत्सव में श्रीगणेश जी मूर्तियां कहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए दिखाई देंगी तो कही वीर शिवाजी जी की झलक भी उनमें दिखेगी। वहीं मुंबई के सिद्ध विनायक मंदिर की मूर्ति की तरह ही भक्तों को दर्शन देते दिखाई देंगे गणेश जी। महाराष्ट्र की तरह ही लखनपुरी में भी श्रीगणेश पूजन को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैै । श्रीगणेश महोत्सव 31 अगस्त से शुरू होगा। महोत्सव के बीच विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यहां अमीनाबाद, झूलेलाल वाटिका, लाटूश रोड स्थित महाराष्ट्र भवन, अलीगंज सहित शहर के अन्य भागों में मनाया जाएगा।

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से हनुमान सेतु गोमतीतट स्थित झूलेलाल वाटिका में 10 दिवसीय गणेशोत्सव आयोजित होगा। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि वाटिका में करीब 20 हजार फुट मे वाटरप्रूफ और जर्मन हैंगर मे पंडाल तैयार किया जा रहा है। यहां के गणेश जी को मनौतियों के राजा कहा जाता है। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि गणेशोत्सव 31 अगस्त से 9 सितम्बर तक पूरी भव्यता के साथ मनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि महोत्सव में एक दिन अमृत महोत्सव को समर्पित देशभक्ति के कार्यक्रम होंगे। महामंत्री सतीश अग्रवाल और देशराज अग्रवाल ने बताया कि पंडाल लखनऊ के कारीगर तैयार कर रहे हैं। यहां पूजा में महिलाओं व पुरुषों के बैठने की अलग- अलग व्यवस्था रहेगी। घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 25 महिला व 25 पुरुष सुरक्षाकर्मी व्यवस्था देंखेंगे। पूरे पंडाल मे करीब दो दर्जन सीसीटीवी भी कैमरे लगाये जाएंगे। रक्तदान, कोरोना वैक्सीनेशन के कैम्प भी लगाया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के झूले , चाट व अन्य खानेपीने के स्टाल लगेंगे।

मूर्ति होगी सिद्धिविनायक की तर्ज पर

मनौतियो के राजा के दरबार में मुंबई के सिद्धिविनायक की तर्ज पर मूर्ति तैयार हो रही है। मूर्ति 5 फुट की होगी। मूर्तिकार श्रवण प्रजापति को गढ़ रहे हैं। 10 दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन कोलकाता के संजय शर्मा और लखनऊ की सुमिता श्रीवास्तव के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, नृत्य नाटिका का मंचन होगा।

अमीनाबाद के राजा

वहीं मुंबई के लालबाग के राजा की तर्ज पर आयोजित अमीनाबाद के राजा की मूर्ति आजादी के अमृत महोत्सव व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देखी दिखाई पड़ेगी। यहां पिछले 32 सालों से श्रीगणेश पूजा मण्डल की ओर गणेशोत्सव किया जा रहा है। महोत्सव के संयोजक अतुल अवस्थी ने बताया कि जिस भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती, यहां वह स्वेच्छा से मूर्ति बनवा देता है। यह क्रम पिछले 28 सालों से चल आ रहा । यहां पूजा छह सितम्बर तक चलेगी। इस देश भक्ति के कार्यक्रम होंगे।

अलीगंज में नेहरू वाटिका के पास आयोजित गणेश पूजा में मूर्ति को शिवाजी महाराज की तरह ही पगड़ी पहनाई जाएगी। यह जानकारी यहां पूजा संयोजक संदीप अग्रवाल ने दी। उन्हांने बताया कि पूजा की अवधि में भक्तिमय संगीत कार्यक्रम भी होंगे।

इसके अलावा लाटूश रोड स्थित महाराष्ट्र भवन में परम्परागत तरीके महाराष्ट्र समाज की ओर से पूजा की जाती है। जिसमें शास्त्रीय संगीत व नाटक मंचित किए जाएंगे।