राज्यपाल के प्रतिनिधि ने बुविवि में नैक मूल्यांकन की तैयारियों का लिया जायजा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

राज्यपाल के प्रतिनिधि ने बुविवि में नैक मूल्यांकन की तैयारियों का लिया जायजा


राज्यपाल के प्रतिनिधि ने बुविवि में नैक मूल्यांकन की तैयारियों का लिया जायजा


- शिक्षकों, अधिकारियों के साथ की बैठक, विभागों का भी किया दौरा

झांसी,14 मई (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय उच्च नैक ग्रेड हेतु लगातार प्रयासरत है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी पंकज एल जानी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ कुलपति कमेटी रूम में संवाद कर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली। आइक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर सुनील काबिया ने नैक मूल्यांकन के लिए अब तक किए गए कार्य पर पीपीटी के माध्यम से अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर एनएसएस की मासिक पत्रिका सत्प्रेरणा का विमोचन मुख्य अतिथि ने किया।

विशेष कार्याधिकारी ने इसके बाद विश्वविद्यालय के अनेक विभागों जिसमें इनोवेशन सेंटर, बायोमेडिकल साइंस, फॉरेंसिक साइंस, इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर आदि में उपलब्ध तकनीकी लैब, शिक्षण व्यवस्था, छात्रों हेतु व्यवस्थाओं के संबंध में विभागों के समन्वयक से जानकारी ली। अपराहन में पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के छात्रों द्वारा बनाए गए बुंदेली भोजन में सभी अधिकारीगण सम्मिलित हुए। दिन के दूसरे चक्र में विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग, परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन, शिक्षक आवास, भूगर्भ एवं फार्मेसी विभाग, सेंट्रल लाइब्रेरी के साथ अर्थशास्त्र बैंकिंग एवं वित्तीय विभाग का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रह रहे छात्रों की व्यवस्था एवं सुविधाओं के मूल्यांकन हेतु झलकारी बाई छात्रावास एवं बुद्धा छात्रावास का भ्रमण कर छात्रों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा की।

इस अवसर पर कुल सचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी मोहम्मद वसी, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, प्रो0 सुनील कुमार काबिया, प्रो0 एसपी सिंह, प्रो0 एसके कटियार, प्रो0 देवेश निगम, प्रो0 एमएम सिंह, प्रो0 सीबी सिंह, प्रो0 पूनम पुरी, प्रो0 प्रतीक अग्रवाल, डॉ डीके भट्ट, डॉ मुन्ना तिवारी, कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे, अतुल खरे, डॉ राजेश पांडे के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश