फॉर्च्यूनर में छह हजार का डीजल डलवा गाड़ी लेकर भागा चालक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

फॉर्च्यूनर में छह हजार का डीजल डलवा गाड़ी लेकर भागा चालक

00


राकेश पाण्डेय 

लखनऊ। फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद। नेशनल हाइवे नंबर दो पर स्थित पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार सुबह एक चालक कार को लेकर पहुंचा। सेल्समेन से उसने 6 हजार रुपये का डीजल डलवाया। डीजल डलवाने के बाद चालक रुपये दिये बगैर ही गाड़ी लेकर भाग गया। जब सेल्समैन ने उसे रोका, तो नहीं रुका। इसकी जानकारी सेल्समैन ने पंप स्वामी को दी। जिसके बाद पंप स्वामी ने कई थाना प्रभारियों को फोन कर कार को पकड़वाने की गुहार लगाई।

नेशनल हाईवे नंबर दो पर ऑरोंज के सामने स्थित एसपी पेट्रोलपंप पर मोहिनीपुर निवासी अंकुल प्रजापति सेल्समेन के पद पर तैनात है। बृहस्पतिवार सुबह एक चालक कार को लेकर पंप पर पहुंचा और अंकुल से गाड़ी में 6 हजार रुपये की डीजल  डालने के लिए बोला। सेल्समैन ने गाड़ी में 6 हजार रुपये का डीजल डाला और नोजल रखने लगा। इसी दौरान चालक ने गाड़ी को स्टार्ट किया और बिना पैसे दिए भगा ले गया।

जब सेल्समैन ने उसे रुपये के लिए रोका तो चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। सेल्समैन गाड़ी को पकड़ कर उसके पीछे भागा, लेकिन चालक ने उसकी रफ्तार तेज कर दी, जिसकी बजह से उसने गाड़ी को छोड़ दिया। सेल्समैन ने घटना की जाकनारी पंप स्वामी को दी। इसके बाद पंप स्वामी ने शिकोहाबाद और मक्खनपुर के थानाध्यक्षों को फोन कर गाड़ी को पकड़वाने की गुहार लगाई।

लेकिन देर सायं तक गाड़ी का कोई पता नहीं चल सका है। जबकि गाड़ी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंध में पंप स्वामी प्रमेंद्र यादव ने बताया कि घटना की थाने में तहरीर दी है।