यूपी के इस सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलती खाने को शानदार थाली

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

यूपी के इस सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलती खाने को शानदार थाली

midday


उत्तर प्रदेश के जालौन का एक छोटा सा गांव मलकपुरा यहां के सरकारी स्कूल में तिथि भोजन यानी एड ऑन मिड डे मील के तहत परोसी गई थाली की देशभर में चर्चा है। 

मलकपुरा गांव में बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, जैसे सभी कदम उठाए गए हैं। एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में ग्राम प्रधान अमित ने बताया कि कैसे सीमित संसाधनों वाले सरकारी स्कूल में यह कदम उठाना संभव हो पाया है. 

उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल की मिड-डे मील प्लेट की पूरे देश में चर्चा है. फल, पूरियां, सलाद में सेब, दूध सेक और आइसक्रीम थाली की शोभा बढ़ा रहे हैं. मलकपुरा के सरकारी स्कूल की यह खास थाली तो बस एक पहलू है, यहां शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए ऐसे तमाम कदम उठाए गए हैं, जो इसे अच्छे निजी स्कूल की श्रेणी में खड़ा करते हैं. स्कूली बच्चों के लिए कंप्यूटर लैब स्मार्ट क्लास फ्री ट्यूशन जैसी व्यवस्था गांव में ही की गई है।