चार माह के निःशुल्क प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराएंगे : विधायक बारा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

चार माह के निःशुल्क प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराएंगे : विधायक बारा


चार माह के निःशुल्क प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराएंगे : विधायक बारा


--बारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने विधायक के सामने रखी समस्याएं

प्रयागराज, 14 मई (हि.स.)। जनता दर्शन का आयोजन शनिवार को विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने विधानसभा बारा के गौहनिया स्थित एक स्कूल में किया। जहां एक महिला द्वारा रोजगार की मांग पर विधायक वाचस्पति ने घोषणा किया की दसवीं पास 18 से 30 वर्ष के युवक-युवतियों को चार माह के निःशुल्क प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बारा विधायक ने कहा कि काफी लोगों को रोजगार उपलब्ध भी कराया गया है। सामान्य औपचारिकताएं पूर्ण कर बारा की जनता सम्पर्क कर लाभ उठा सकती है। मौके पर विधायक ने कई समस्याओं का समाधान किया और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से बात भी की। इस दौरान बिजली-पानी राजस्व आदि के आवेदनों के साथ जनता का भारी हुजूम मौजूद रहा।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसरा जगत शुक्ला, जिला सह संयोजक उमेश शुक्ला, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल, निषाद पार्टी से श्यामू निषाद, अपना दल से फूल चन्द्र पटेल, दिनेश प्रजापति, स्वतंत्र शुक्ला, धीरेन्द्र मिश्र, इन्द्रजीत, गुलाबकली आदि जनता दर्शन के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त