तरोई एवं भिंडी के रेट गिरने से बाजार को मिली राहत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

तरोई एवं भिंडी के रेट गिरने से बाजार को मिली राहत


तरोई एवं भिंडी के रेट गिरने से बाजार को मिली राहत


लखनऊ, 15 मई(हि.स.)। लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी से लेकर हर तिराहे व चौराहे पर बिकने वाली हरी सब्जियां विशेष रूप से तरोई एवं भिंडी के रेट गिरने से बाजार को राहत मिली है। भिंडी खाने के शौकीन लोगों के चेहरे से मायूसी में कमी भी आयी है।

लखनऊ में भिंडी का रेट तीस रुपये प्रति किलो के दर पर आ गया है। गलियों, छोटे चौराहों एवं मंडियों पर बिक्री को तैयार भिंडी को बड़े ही दिलचस्पी के साथ लोग खरीद रहे हैं। भिंडी की मांग को देखते हुए बाजार में बड़ी मात्रा में बाहर से भिंडी मंगायी जा रही है। तराई क्षेत्र से लखनऊ आ रही भिंडी को ठंडे स्थान पर रखा जा रहा है, जिससे उसके सूखने का संकट ना हो सके।

भिंडी को होलसेल रेट पर खरीदने पर प्रति पचास किलो की एक बोरी का रेट एक हजार रुपये चल रहा है। मंडी में होलसेल कारोबारी भिंडी की बिक्री से खुश हैं। कारोबारी परमानंद ने बताया कि गर्मियों के मौसम में सब्जियां थोड़ी महंगी हुई हैं। भिंडी का रेट गिरा है। होटलों में भिंडी की खपत ज्यादा है, वहीं दूसरे देशों में भी भिंडी जाती है। लखनऊ भी एक बड़ा बाजार है, जहां भिंडी की बिक्री जोरों पर होती हैं।

भिंडी की तरह ही तरोई (नेनूआ) भी बाजार में तीस रुपये प्रतिकिलो के रेट से बिक्री में आ गया है। पहले इसका रेट पचास रुपये तक था और बीच में 25 रुपये भी आया था। फिलहाल तीस रुपये पर रेट स्थिर हो गया है।

पवन कुमार सब्जी विक्रेता के अनुसार सब्जी खरीदने आने वाले लोगों को हरी सब्जियां भी चाहिए होती है। लौकी कद्दू के बाद तरोई और भिंडी तो पसंदीदा सब्जी है। करेला भी बेचा जाता है लेकिन उसको पसंद करने वाले कम हैं। भिंडी को महिलाएं एवं बच्चे ज्यादा खाना पसंद करते हैं। भिंडी के रेट गिरने से बाजार ही नहीं, जनता को भी राहत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद