ठाकुरद्वारा में मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित 7 पर मुकदमा दर्ज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा में मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित 7 पर मुकदमा दर्ज

muslim woman


यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। दो लाख रुपये की नकदी फ्रिज बाइक व अन्य कीमती सामान की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित आधा दर्जन से अधिक ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

नगर के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नं 21 निवासी मोहम्मद सद्दीक पुत्र अनवार हुसैन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने अपनी पुत्री की शादी बिना दहेज के मोहल्ले के ही निवासी फेजान पुत्र मोहम्मद उस्मान के साथ दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को की थी। 

शिकायत में कहा गया है कि शादी के अगले ही दिन फेजान अपनी पत्नी को छोड़कर दिल्ली चला गया था और बिना दहेज की शादी को लेकर पति फैजान, ससुर उस्मान, सास हसीना, देवर अयान, व ननद अफसाना पत्नी हनीफ ,तथा सना व नाज़िया खुश नही थे और विवाहिता से दो लाख की नकदी, बाइक, फ्रिज,कूलर आदि की मांग कर रहे थे। शिकायत में कहा गया है कि इस मामले की शिकायत उसने कुछ सभ्रांत लोगो से की तो कुछ दिन विवाहिता के ससुराल वाले शांत रहे लेकिन उसके बाद वह फिर से मांग करने लगे और कहने लगे कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी हम तुझे घर मे नही रखेंगे। 

आरोप ये भी है कि जब 25 जुलाई2022 की रात विवाहिता अपने कमरे में सो रही थी तो उसके देवर अयान ने उसे बुरी नियत से दबोच लिया और उसका बलात्कार करने की कोशिश की इस बात का विरोध करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

-सांकेतिक तस्वीर