ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार मौसा की भतीजे समेत मौत, साली की हालत नाजुक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार मौसा की भतीजे समेत मौत, साली की हालत नाजुक


ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार मौसा की भतीजे समेत मौत, साली की हालत नाजुक


कानपुर, 23 जून (हि.स.)। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को बेटे का जन्मदिन मनाकर मोटर साइकिल से साली व भतीजे को छोड़ने जा रहे पिता को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में भतीजे व मौसा की मौत हो गई, जबकि साली गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हो अस्पताल में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया। उधर, मूसानगर थाना पुलिस ने भाग रहे चालक को ट्रक समेत पकड़ते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

कानपुर देहात के मूसानगर स्थित कृपालपुर गांव निवासी बबलू दूध का व्यापार करते थे। परिवार में पत्नी विनीता, दो साल की बेटी राधिका व पांच साल का बेटा मोनू हैं। मोनू का जन्मदिन बुधवार को था और घर में बर्थडे पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में घाटमपुर के भदरस गांव में रहने वाली बबलू की साली नीता अपने आठ साल के बेटे शिवा के साथ शामिल होने आई थी। जन्मदिन पार्टी के बाद गुरूवार को जीजा अपनी साली व उसके बेटे शिवा लेकर घर छोड़ने मोटर साइकिल से भदरस गांव जा रहे थे। तीनों जैसे ही मुगल रोड पर रूपनगर गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी और भाग निकला।

घटना देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मौसा बबलू और भतीजे शिवा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत में घायल महिला को कानपुर के एलएलआर अस्पताल के लिर रेफर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी।

एएसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने हादसे को लेकर बताया कि ट्रक की टक्कर से एक बच्चा व युवक की मौत हो गई है। घायल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है। ट्रक चालक को मूसानगर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद