प्रदेश के प्रमुख नगरीय निकायों में छठ पूजा को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को किया गया नामित : प्रमुख सचिव अमृत अभिजात

लखनऊ:
प्रदेश के प्रमुख नगरीय निकायों में छठ पूजा के दौरान सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने एवं प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार व्यवस्था को सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर विकास विभाग के अधिकारियों की विभिन्न जनपदों में ड्यूटी लगाई गयी है। सभी अधिकारी 30 अक्टूरब, 2022 तक आवंटित जनपदों का भ्रमण कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे एवं छठ पूजा से संबंधित अन्य कार्यों का भी अनुश्रवण करेंगे।
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर में मैं स्वयं मानीटरिंग करूगा। महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में अपर निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय पी0के0 श्रीवास्तव, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर में विशेष सचिव सुनील चौधरी, आजमगढ़, मऊ, बलिया में विशेष सचिव बराती लाल, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर में विशेष सचिव अनिल कुमार, वाराणसी, चंदौली निदेशक सूडा यशु रूस्तगी, मिर्जापुर में सचिव नगर विकास अनिल कुमार-प्प्प्, गोण्डा, बहराइच में संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ज्ञानेन्द्र सिंह, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी मे निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा, लखनऊ, शाहजहांपुर में अपर निदेशक सूडा जे0 रीभा, मथुरा, आगरा, गाजियाबाद में विशेष सचिव श्री राजेन्द्र पेंसिया तथा प्रयागराज में विशेष सचिव नगर विकास अमित सिंह की तैनाती की गई है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि छठ पूजा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन गाइडलाइन्स व स्वच्छता सम्बंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन बेहतर व समुचित ढंग से सुनिश्चित कराने वाली निकायों कोे प्रोत्साहित करने हेतु 04 नवम्बर, 2022 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है। पुरस्कार के मूल्यांकन मानदण्डों का निर्धारण राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) द्वारा किया जायेगा।