इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के सम्बन्ध में इन्फोसिस द्वारा यू-ट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन सत्र आयोजित किया गया

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के सम्बन्ध में इन्फोसिस द्वारा यू-ट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन सत्र आयोजित किया गया

springboard-india


लखनऊ: 
 प्रबन्ध निदेशक यूपीडेस्को कुमार विनीत ने बताया कि ‘‘इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड’’ के सम्बन्ध में इन्फोसिस द्वारा यू-ट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन सत्र आयोजित किया गया। प्रदेश के शासकीय विभागों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा जनपदीय अधिकारियों के कुल लगभग 17,000 यूजर्स टैबलेट स्मार्टफोन वितरण योजनान्तर्गत तैयार किये गये ‘‘डिजिशक्ति पोर्टल’’ पर पंजीकृत हैं। इस सत्र में उक्त यूजर्स के द्वारा प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस सत्र में उत्तर प्रदेश डेवलपमेन्ट सिस्टम्स कारपोरेशन (यूपीडेस्को) तथा मेसर्स इन्फोसिस के मध्य हुए अनुबन्ध के अनुपालन में इन्फोसिस द्वारा कारपोरेट सोशियल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्रों एवं फैकल्टी के उपयोगार्थ ‘‘इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड’’ नाम से एक प्लटेफार्म उपलब्ध कराया गया है।

इस सत्र के प्रारम्भ में अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव, आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, उ.प्र. शासन ने अवगत कराया कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 05 वर्षों में 02 करोड़ टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की योजना है। उन्होंने बताया कि शासकीय योजनाओं एवं रिक्तियों की सूचना मोबाइल डिवाइस मैसेजिंग (एमडीएम) के माध्यम से प्रेषित की जा सकती है। ऑनलाइन लर्निंग हेतु इन्फोसिस द्वारा एक निःशुल्क प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है जिसका अधिकतम उपयोग किया जा सकता है। इन्फोसिस द्वारा इस प्लेटफार्म पर लगभग 12,000 कार्सेस पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराये गये हैं। कन्टेन्ट डिलीवरी के लिए भी यह एक उपयुक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर है। विद्यालयों द्वारा अपनी माइक्रोसाईट स्प्रिंगबोर्ड प्लेटफार्म पर बनाये जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसे वे अपने कॉलेज की वेबसाइट पर भी लिंक कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षायें आयोजित किये जाने के लिए भी इस प्लेटफार्म का उपयोग किया जा सकता है।

 कुमार विनीत, प्रबन्ध निदेशक, यूपीडेस्को ने बताया कि इन्फोसिस द्वारा उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग/चिकित्सा, पॉलीटेक्निक, कौशल विकास मिशन, आईटीआई आदि में अध्ययनरत/पंजीकृत छात्र-छात्रों के लिए ई-लर्निंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसके दो उद्देश्य हैं - छात्रों को सशक्त करना तथा विद्यालयों का सशक्त करना। विद्यालय अपनी विभिन्न गतिविधियों के लिए ‘‘इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड’’ का उपयोग कर सकते हैं। उक्त प्लेटफार्म पर प्रदेश के समस्त विद्यालयों को दिनाँक 15 दिसम्बर, 2022 तक तकनीकी रूप से ऑनबोर्ड किए जाने का लक्ष्य है ताकि जनवरी, 2023 तक समस्त उत्तर प्रदेश में रोलआउट किया जा सके।


मेसर्स इन्फोसिस लिमिटेड के  किरन एनजी,  विक्टर एस तथा कमलजीत कौर ने व्याख्यान दिया। इन्फोसिस ने बताया कि विद्यालय तथा छात्र ‘‘स्प्रिंगबोर्ड’’ प्लेटफार्म का किस तरह निःशुल्क पूर्ण उपयोग कर सकते हैं। ‘‘इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड’’ प्लेटफार्म इन्फोसिस इन्वायरमेन्टल, सोशियल एवं गवर्नेन्स (ईएसजी) विजन 2030 के संरक्षण में लॉन्च किया गया डिजिटल प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म का उद्देश्य भारत के समस्त शिक्षार्थियों तक डिजिटल शिक्षा पहुँचाना तथा उनको उद्योग जगत के लिए तैयार करना है। इस प्लेटफार्म में 10 वर्ष की आयु से लेकर उच्च शिक्षा के छात्रों तक 12000 से अधिक टेक्नोलॉजी तथा इंग्लिश भाषा के पाठ्यक्रम बिलकुल मुफ्त उपलब्ध कराए गए हैं। छात्र कहीं भी और किसी भी उपकरण पर इस पाठ्यक्रम को पड़ सकते हैं। इसके साथ-साथ वीडियो प्रमाणित सर्टिफिकेशन तथा अभ्यास के लिए प्लेग्राउण्ड भी उपलब्ध है। इक्कीसवीं सदी के उद्योग कौशल एवं कैरियर्स की तैयारी के लिए बहुत सारे न्यू ऐज रोल/भूमिका और न्यू एजूकेशन पॉलिसी 2020 के तहत इण्डस्ट्री इलेक्टिव भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ-साथ वास्तविक प्रोजेक्ट अनुभव के लिए इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड इन्टर्नशिप के अवसर भी देता है जिसमें छात्र-छात्राएं न सिर्फ इण्डस्ट्री प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं बल्कि इन्फोसिस एक्सपर्ट से मुलाकात करके उनके अनुभव से भी सीख पायेंगे।