लखनऊ को जोड़ने वाले तीनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर होगी समुचित व्यवस्था

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

लखनऊ को जोड़ने वाले तीनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर होगी समुचित व्यवस्था

national highway

-तीनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रकाश, सफाई व जलनिकासी आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश
 


लखनऊ। लोकभवन के कमांड सेंटर पर सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ने वाले तीनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात के सुचारू रूप से संचालन और आदि की समस्याओं के निस्तारण को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से अपर अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान उपस्थित रहे।

लखनऊ से कानपुर, लखनऊ से बाराबंकी एवं लखनऊ से सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या के प्रभावी निराकरण, समुचित प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और यातायात के सुचारू संचालन के लिए विस्तार विमर्श कर उनके समाधान के लिए तत्काल कार्य योजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। तीनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुलिस की समुचित पेट्रोलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने तथा बड़े-बड़े चौराहों पर हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

अपर अपर मुख्य सचिव (गृह) ने लखनऊ-कानपुर रोड पर जाम से होने वाली समस्या के संबंध में सभी बिन्दुओं पर गहनता से विस्तार से विचार विमर्श कर निर्देशित किया। एनएचएआई, क्षेत्रीय प्रशासन एवं पुलिस परस्पर सहयोग से राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण, ढाबों एवं वेयर हाउस के बाहर अनियमित रूप से खड़े किए गए वाहनों को हटाये जाने आदि के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराये।

श्री अवस्थी ने दो बड़ी क्रेन की व्यवस्था भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है ताकि असमायिक तकनीकी रूप से खराब हुए वाहनों व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अन्यत्र स्थल तक शीघ्र पहुंचाया जा सके। उन्होंने सर्विस लेन पर अतिक्रमण न होने देने, सर्विस लेन की समुचित मरम्मत किये जाने तथा उन्हे पार्किंग स्थल न बनने देने के निर्देश दिये है ताकि वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन जारी रह सके।

उन्होंने कड़ाई से निर्देशित किया है कि सड़क किनारे स्थित ढाबों पर पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि सड़क पर आवागमन की व्यवस्था बाधित न होने पाये। उन्होंने सम्बन्धित विभागों से अपेक्षा की है कि वह मार्ग प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था को भी और अधिक चुस्त दुरूस्त कर उसका विस्तार करें। प्रभावी पेट्रोलिंग की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बडे़ वाहनों को सुगमता से मोड़ने के लिए टर्निंग रेडियस बढ़ाया जाए। कहा कि ट्रैफिक इन्फोर्समेंट दस्ते का गठन किया गया है, जो नियमों का उल्लघंन पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि मौके पर ही जुर्माना वसूल किये जाने के लिए बड़ी संख्या में पीओएस मशीने कर्मियों को उपलब्ध करायी गयी है। ट्रैफिक डायवर्जन की एसओपी बना ली गयी है। वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से जनसामान्य की जानकारी के लिए जारी किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यातायात विभाग के कर्मियों की तीन शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी लगायी जायेगी ताकि हर समय यातायात सुचारू व निर्बाध रूप से संचालित हो सके।