अग्निपथ योजना के विरोध को देख रेलवे सुरक्षा बल सतर्क, रूट मार्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

अग्निपथ योजना के विरोध को देख रेलवे सुरक्षा बल सतर्क, रूट मार्च


अग्निपथ योजना के विरोध को देख रेलवे सुरक्षा बल सतर्क, रूट मार्च


अग्निपथ योजना के विरोध को देख रेलवे सुरक्षा बल सतर्क, रूट मार्च


-संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद बेअसर, फोर्स के साथ अफसर सड़क पर उतरे

वाराणसी, 24 जून (हि.स.)। अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को देख शुक्रवार को जिला प्रशासन सतर्क है। प्रात: काल से ही अफसर पुलिस और पीएसी के जवान सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। कैंट, बनारस, सिटी और काशी रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे सुरक्षा बल के अफसर और जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इलाकाई थानेदार भी फोर्स के साथ स्टेशनों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी सतर्कता के साथ पल-पल की सूचना अफसरों से साझा कर रही है।

अग्निवीर योजना के विरोध को देख वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त व रेलवे सुरक्षा बल के निर्देश पर आरपीएफ, जीआरपी और मंडुवाडीह थाना की पुलिस ने सुरक्षा उपकरणों, हथियार व लाठी के साथ बनारस रेलवे स्टेशन व सिविल एरिया में रूट मार्च किया।

उल्लेखनीय है कि,अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा करनाल में कहा कि उनका यूनियन अग्निपथ योजना का विरोध करेगा। 24 जून को देश भर के जिला मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना का विरोध होगा। वाराणसी में किसान मोर्चा के बंद का कोई असर नहीं है। बाजार प्रतिदिन की भांति निर्धारित समय पूर्वाह्न दस बजे खुल गये। बाजारों में चहल-पहल पर भी बंदी का कोई असर नहीं देखा गया। फोर्स के साथ अफसर प्रमुख चौराहों पर धूप और उमस के बावजूद सतर्क दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर