शातिर चोर के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया सात लाख का माल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

शातिर चोर के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया सात लाख का माल


शातिर चोर के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया सात लाख का माल


-एएसपी शैलेंद्र कुमार राय ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा

चित्रकूट,23 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर रैपुरा थाना पुलिस ने पांच चोरियों का खुलासा कर अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी, जेवरात, मोटरबाइक व मोबाइल फोन बरामद किया है।

गुरुवार को एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय ने पत्रकारों को बताया कि रैपुरा थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार नागर व सर्विलांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी की संयुक्त टीमों ने शातिर चोर शिवबलि उर्फ रामबलि निषाद पुत्र राजकुमार निषाद निवासी मनकुवांर थाना मऊ को देंउधा-मैकी मोड से दबोचकर उसके कब्जे से 15 जून को बोडीपोखरी के पास एक घर में हुई चोरी व रामनगर में 17 जून को तीन घरों में हुई चोरी तथा बीस जून को बरगढ थाना के कोनिया नंदौलीपुरवा में हुई चोरी का माल बरामद किया है। चोर के कब्जे से 25 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के पांच लाख के जेवर, एक मोटरबाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

एएसपी ने बताया कि शातिर चोर शिवबलि उर्फ रामबलि निषाद पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। टीम में सर्विलांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी, दीवान राजबहादुर सिंह, रहीश खां, सिपाही जितेन्द्र कुशवाहा, रोहित सिंह, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राहुल यादव तथा रैपुरा थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार नागर, दरोगा रामवीर सिंह, दरोगा रमेश सिंह यादव, दीवान नीतराज, सिपाही अमित पाल, दुर्गेश कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /रतन