राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा का मंथन, सांसदों-विधायकों के साथ बैठक करेंगे अखिलेश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा का मंथन, सांसदों-विधायकों के साथ बैठक करेंगे अखिलेश


राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा का मंथन, सांसदों-विधायकों के साथ बैठक करेंगे अखिलेश


लखनऊ, 24 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति के चुनाव को समाजवादी पार्टी का मंथन जारी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ शुक्रवार को बैठक करेंगे। बैठक के बाद अखिलेश यादव राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति का ऐलान करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेंगे।

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार भले ही जीत से दूर हो लेकिन अखिलेश यादव का यह प्रयास रहेगा कि वह सपा की मद्द से हार के अंतर को कम कर सकें। यह भी संभावना जताई जा रही है कि अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर काम करेंगे।

एनडीए ने झारखण्ड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। संख्याबल के हिसाब से देखें तो एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की घोषित उम्मीदवार झारखण्ड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन