देश और समाज की प्रगति में सरदार पटेल का बड़ा योगदान है : CM योगी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

देश और समाज की प्रगति में सरदार पटेल का बड़ा योगदान है : CM योगी

yogi


लखनऊ : देश आज लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 127 वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में पांच कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। इसके बाद जीपीओ पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर राष्‍ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्‍पकार, महान स्‍वतंत्रता सेनानी और भारत रत्‍न लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल हमेशा ही देश की एकता के पक्ष में रहे। देश की छोटी रियासतों को जोड़कर उन्‍होंने भारत को आंतरिक रूप से मजबूत करने का काफी काम किया। 


उन्‍होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने बड़ा आयाम देने का प्रयास किया है। पीएम मोदी अब सरदार पटेल के सपनों का भारत तैयार कर रहे हैं। आज लौह पुरुष की जयंती को पूरा देश राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। उन्‍होंने देश को एकता का पाठ पढ़ाया था। सरदार पटेल ने 563 रियासतों का भारत में विलय कराया। देश इन्‍हीं वजहों से आंतरिक रूप से मजबूत बन पाया और आज दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि देश और समाज की प्रगति में सरदार पटेल का बड़ा योगदान है। आज उनके सपनों का भारत बन रहा है। 

सीएम ने कहा कि आजादी के बाद कुछ लोगों या सरकारों ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को विस्‍मृत करने का प्रयास भी किया लेकिन उनके योगदान के बारे में देश का हर नागरिक जानता है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल के योगदान को अलग पहचन दे दी है। अपनी सूझ-बूझ, सांगठनिक क्षमता और मातृभूमि के प्रति अगाध निष्‍ठा से सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधते हुए हमेशा देश और समाज की प्रगति की चिंता की। सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को पीएम मोदी ने बड़ा आयाम देने का प्रयास किया है। वह उनके सपनों का भारत तैयार कर रहे हैं।