ठाकुरद्वारा: साहब, उस्तरे से डराती है पत्नी, पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस से लगाई गुहार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा: साहब, उस्तरे से डराती है पत्नी, पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस से लगाई गुहार

domestic violence


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
पत्नी व उसके रिश्तेदारों द्वारा आएदिन मारपीट किये जाने से दुखी पति ने  खुद की जान को खतरा बताते हुए  ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।

ठाकुरद्वारा के मोहल्ला अंसारियान निवासी एक युवक ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी व उसके रिश्तेदारों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि फरवरी 2020 में उसकी शादी उत्तराखंड के काशीपुर निवासी एक तलाकशुदा महिला से बिना किसी दहेज के हुई थी। 

आरोप है कि उसकी पत्नी व उसके रिश्तेदार उसके साथ आएदिन दुर्व्यवहार करते रहते हैं और उसे धमकी देते हैं कि पहले भी हमने 5 लाख रुपये लेकर तलाक कराया था और तुझे भी 5 लाख रुपये देने होंगे वरना हम तुझे झूठे मुकदमे में फंसवा देंगे।युवक का कहना है कि उसकी पत्नी बिना बताए मायके चली जाती है और कई कई दिनों तक नही आती है पिछले वर्ष उसको एक पुत्र भी पैदा हुआ है लेकिन उसके बर्ताव में कोई फर्क नही आया।

आरोप है कि उसकी पत्नी के बर्ताव के कारण ही उसके अपने परिजनों ने उससे सम्बन्ध विच्छेद कर लिए हैं और वह अकेला रहता है। युवक का कहना है कि दिनांक 26 अगस्त को उसकी पत्नी  व उसके हिस्ट्री शीटर रिश्तेदारो ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी और उसे धमका कर तलाक देने तथा बदले में उससे 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। 

पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी अपने पास उस्तरा छिपाकर रखती है और उसे दिखाकर जान से मारने की धमकी देती है जिससे उसे डर है कि उसके साथ कोई संगीन वारदात भी कर सकती है। परेशान पति ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

-सांकेतिक तस्वीर