पर्यटन मंत्री जनपद मैनपुरी में 50 फीट ऊॅची भगवान बुद्ध की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 26 अक्टूबर, 2022 से फिरोजाबाद एवं नई दिल्ली भ्रमण के क्रम में 29 अक्टूबर, 2022 को पूर्वाह्न 09ः15 बजे शिविरि कार्यालय रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में आमजनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 01ः20 बजे जैन भवन जी0टी0 रोड कुरावली मैनपुरी में संदीप जैन द्वारा आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन करेंगे।
पर्यटन मंत्री अपराह्न 02ः00 बजे डा0 डी0एस0 चौहान द्वारा आयोजित अशोकपुर सोनई मैनपुरी में प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए उपलब्ध कराई गई कुर्सी-मेज आदि का वितरण करेंगे। इसके बाद अपराह्न 03ः30 बजे किशनी मैनपुरी में 50 फीट ऊॅची भगवान बुद्ध की प्रतिमा का लोकार्पण के पश्चात आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरला चौहान द्वारा किया गया है।
जयवीर सिंह अपराह्न 04ः45 बजे किशनी में प्रदीप चौहान जी जिलाध्यक्ष मैनपुरी द्वारा आयोजित अशोक स्तम्भ एवं बौद्ध सांस्कृतिक केन्द्र का शिलान्यास करेंगे और करहल के रास्ते सिरसागंज स्थित अपने आवास पर पहुचेंगे।