उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज झांसी केंद्र ने वितरित किए टैबलेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज झांसी केंद्र ने वितरित किए टैबलेट


उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज झांसी केंद्र ने वितरित किए टैबलेट


झांसी,14 मई(हि. स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज झांसी केंद्र पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की डिजिटल एंपावरमेंट योजना के अंतर्गत टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किए गए। वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश मिश्रा महानगर अध्यक्ष भाजपा ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की यह अनुपम पहल है। निश्चित ही छात्र इससे सूचना प्रौद्योगिकी के युग में अग्रणी होकर नवाचार को बढ़ावा देंगे।

उन्होंने कहा कि हम जहां भी रहते हैं जिस क्षेत्र में काम करते हैं आप अपने इस उपकरण के माध्यम से कुछ गरीब छात्रों को पढ़ने में, कुछ सीखने में मदद कर सकते हैं। सरकार का यह उद्देश्य है कि सभी वर्ग तक यह टैबलेट और स्मार्टफोन पहुंचे जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में कोई समस्या न हो और वे एक मजबूत और सक्षम समाज का निर्माण कर सकें। वर्तमान सरकार के टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण के उद्देश्यों को साझा करते हुए सभी छात्रों को देश और समाज को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने का संकल्प लेने की सलाह दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. रेखा त्रिपाठी ने छात्रों को बताया कि जब देश का हर युवा स्मार्ट होगा, सुदृढ़ होगा, तभी देश तरक्की करेगा। टैबलेट पाकर सभी बहुत प्रसन्न और उत्साहित दिखे। इस अवसर पर विवि के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश