वाराणसी सदियों से भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा : जयवीर सिंह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

वाराणसी सदियों से भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा : जयवीर सिंह


वाराणसी सदियों से भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा : जयवीर सिंह


काशी को संवारने के लिए 4460.17 लाख रुपये की योजनाएं पूरी

लखनऊ,23 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि वाराणसी सदियों से भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा है। यही कारण है कि वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जानी जाती है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में विभिन्न कार्य कराये गये हैं, जिसके कारण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के वाराणसी आगमन में काफी वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण इस स्थान का महत्व और भी बढ़ गया है।

जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रासाद स्कीम के तहत विभिन्न कार्यों के लिए रु0 4460.17 लाख की योजना के अंतर्गत कार्य कराया गया है। इस कार्य से पर्यटकों, श्रद्धालुओं को बेहतर पर्यटन अनुभव प्राप्त हो रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है जिससे उनका आर्थिक उन्नयन भी हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन