मंदिर में पूजा करने गयी 16 साल की लड़की को भगा ले गया पुजारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

मंदिर में पूजा करने गयी 16 साल की लड़की को भगा ले गया पुजारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Pujari Arrested

Photo Credit: Yameen vikat


यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। मंदिर में पूजा करने गयी 16 वर्षीय किशोरी को पुजारी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले पुजारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि वह वर्तमान में अपनी बहन के घर नगर के मोहल्ला बड़ा बाजार में रहती है और उसके साथ उसकी 16 वर्षीय पोती भी रहती है। शिकायत में कहा गया है कि उसकी पोती गुरुवार को नगर के एक मंदिर में पूजा करने गयी थी आरोप है कि वहां मौजूद मौजूद पुजारी जीतेंद्र खंसाली पुत्र धनी राम खांसाली धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। 

इस दौरान आरोपी को उसकी पोती को ले जाते हुए मोहल्ले के ही कुछ लोगो द्वारा देखा गया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुजारी को नाबालिग लड़की सहित काशीपुर रोड स्थित नहर की पुलिया से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जंहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।