अभाकिमस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

अभाकिमस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

00


यामीन विकट
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा।
शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा कार्यकर्ता  कैंप कार्यालय रामू वाला गनेश पर एकत्र हुए जंहा उन्होंने विधुत विभाग व केनरा बैंक के विरुद्ध जमकर  नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता उप जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे जहां उपजिलाधिकारी  को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में केनरा बैंक के प्रबंधक डॉक्टर परमाल सिंह के द्वारा आधार अपडेशन के नाम पर 240 बिना किसी खाते या स्लिप के अपने पास जमा कराने पर रोक लगाने तथा खाताधारकों के साथ दुर्व्यवहार पर रोक लगाने की मांग की गई है।इसके अलावा शाखा में खराब प्रिंटर को बदलवाने एवं बिजली संबंधित विद्युत बिलों में गड़बड़ी तथा गरीब उपभोक्ताओं के नामों पर मनमानी करते हुए डबल कनेक्शनों में से एक को बिना शर्त समाप्त कराने तथा ओवर बिलों की शिकायत आने पर चेक मीटर लगाए जाने की मांग की और मांगे पूरी न होने पर अग्रिम आंदोलन की चेतावनी दी कार्यक्रम में जिला सचिव कैलाश सिंह प्रीतम सिंह अशोक कुमार रमेश सिंह नरेश सिंह सुरेंद्र सिंह ओंमकार सिंह आदि मौजूद रहे।