आगरा: होली खेलने के बीच हुआ विवाद, फेंके गए पत्थर, एक की मौत, इलाके में फोर्स तैनात

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

आगरा: होली खेलने के बीच हुआ विवाद, फेंके गए पत्थर, एक की मौत, इलाके में फोर्स तैनात

Agra News

Photo Credit: Azhar Umri


आगरा। थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत ट्रांस यमुना कॉलोनी में पथराव के चलते युवक की मौत से क्षेत्र में तनाव हो गया। पुलिस फोर्स तैनात की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चार सैय्यद सब्ज़ी मंडी चौराहे पर मृतक रवि और उसका भाई अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। इसी बीच वहीं होली खेलने वाले लोगों में आपस में विवाद हो गया। 

देखते- देखते लोगों के बीच पथराव शुरू हो गया। एक पत्थर रवि के सीने में लगा जिससे वो अचेत होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। बाद में कुछ पत्थर उसकी सिर में लगे आनन फानन में उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सोचना पाकर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे डी सी पी सूरज राय ने बताया कि घटना दोपहर की है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला आपसी विवाद का लग रहा है फिलहाल इलाके में फर्ज तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।