सभी कैडेट्स करें अपनी परीक्षा की शत प्रतिशत तैयारी: कर्नल विशाल चड्ढा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

सभी कैडेट्स करें अपनी परीक्षा की शत प्रतिशत तैयारी: कर्नल विशाल चड्ढा

00


दिनेश कुमार प्रजापति
बिजनौर।
32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्डा के दिशा निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग के नेतृत्व में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-110 का देवता पीजी कॉलेज मोरना में एनसीसी कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है l 

कैंप में कैडेट्स को कंपनी वॉइस किया गया है जिसमे कैडेट्स को अल्फा, ब्रैवो, चार्ली तथा डेल्टा कंपनी में उनकी संख्या के आधार पर रखा गया है यह कैंप 23 नवम्बर से 29 नवम्बर चलना है l कैंप के दूसरे दिन एडजुटेंट मेजर लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा के द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट कैपेबिलिटी एंड रोल ऑफ एनसीसी कैडेट्स विषय पर, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के द्वारा सोशल अवेयरनेस बेसिक रूलर विषय पर व्याख्यान दिया गयाl 

हवलदार मित्रन राय, हवलदार संदीप सिंह के द्वारा कैडेट्स को बेसिक कम्युनिकेशन, लाइंग पोजिशन एंड होल्डिंग समझाया गयाl जबकि नायब सूबेदार सैयन सिंह, बीएचएम मनोज सिंह हवलदार हेमंत कुमार ने कैडेट्स को फायर एवं मूव से अवगत कराया इसके अतिरिक्त मैप सेट करना विस्तार से समझाया गया l कैंप के दौरान फिजिकल एक्टिविटीज पर भी ध्यान दिया जा रहा है जिससे कैडेट्स का शारीरिक विकास भी होl ड्रिल में सलामी शस्त्र, कम्युनिकेशन के प्रकार, ऑब्जर्वेशन एंड कॉफ्लाज एंड कनशलमेंट विषय पढ़ाए तथा समझाएं गए l 

इस कैंप में कैंप कमांडेंट कर्नल विशाल चड्ढा, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग,लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, सूबेदार मेजर गोविंद सिंह कैंप में विशेष सहयोग कर रहे हैंl इस अवसर पर कर्नल विशाल चड्ढा, लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग, लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, सूबेदार मेजर गोविंद सिंह, सूबेदार अजीत सिंह, नायब सूबेदार सैयन सिंह, नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह, बीएचएम मनोज सिंह, सीएचएम गुमान सिंह, हवलदार संदीप सिंह, हवलदार कुंदन सिंह, हवलदार विक्रम सिंह, हवलदार देवेंद्र सिंह, हवलदार मित्रन राय, हवलदार हेमंत, सुभाष चंद्र, सतीश कुमार, राजीव शर्मा, कुमार आदि उपस्थित रहेl