Amroha News : तिगरी गंगा मेले की तैयारियां हुई तेज, इस तारीख से लगेगा मेला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

Amroha News : तिगरी गंगा मेले की तैयारियां हुई तेज, इस तारीख से लगेगा मेला

Tigri Ganga Mela 2023

Photo Credit: Ganga


Tigri Ganga Mela 2023 : गंगा मेले की तैयारियां तेज हो गई है। अफसरों ने मेले की तैयारियों की समीक्षा कर के काम में तेजी ला दी है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जगह का चिन्हिकरण करने के बाद सड़के बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पुआल व झांड़ियों के ऊपर मिट्टी डालकर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। दूसरे विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
20 नवंबर से शुरू होगा मेला

इस साल मेला 20 नवंबर से शुरू होगा जो एक सप्ताह चलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तिगरी गंगा मेला का मुख्य स्नान 27 नवंबर का है लेकिन ज्यादातर श्रद्धालु तंबू बनाकर करीब एक सप्ताह पहले से रहना शुरू कर देते हैं। लाखों श्रद्धालु गंगा मेले में वहीं रहकर पूरा लुत्फ उठाते हैं। इस बार मेला 20 नवंबर से शुरू होगा। प्रशासन ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यों में तेजी लाई गई है। अभी तक वीआईपी मार्ग को बनाने का कार्य चल रहा था लेकिन अब अन्य सड़कें भी बननी शुरू हो गई हैं। एसडीएम राजीव राज ने बताया कि मेला स्थल पर होने वाले कार्यों की रोजाना समीक्षा की जा रही है। विभाग के अधिकारियों को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। समय से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।


गंगा का बढ़ रहा जलस्तर, बढ़ सकती है परेशानी

गजरौला। तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी जलस्तर बढ़ा है लेकिन रिकार्ड दर्ज नहीं किया गया है। जलस्तर बढ़ा तो मेले की तैयारियों में परेशानी बढ़ जाएगी। अधिकारियों को चिंता सता रही है। हालांकि अधिकारी जलस्तर कम होने का दावा भी कर रहे हैं।

साफ-सफाई तेजी से चल रहा है


गंगा मेले की तैयारियां तेज हो गई है। अफसरों ने मेले की तैयारियों की समीक्षा कर के काम में तेजी ला दी है। मेले स्थल की साफ-सफाई तेजी से चल रही है। कई टीमें लगातार काम कर रही है। दिवाली के बाद से मेले में रौनक शुरू हो जाती है। 

कड़ी सूरक्षा के बीच शुरू होगा मेला

जिला प्रशासन पिछले सालों की तरह इस बार भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये है। जिले की पुलिस के साथ अन्य जिलों की पुलिस भी तैनात की जाती है। पीएससी और स्काउड वाले भी मेले में तैनात रहते है। इस बार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के तहत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।