DM धान खरीद पर किसानों के शोषण पर नाराज: केंद्र प्रभारी फंस गये नत्थू लाल, रिपोर्ट दर्ज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

DM धान खरीद पर किसानों के शोषण पर नाराज: केंद्र प्रभारी फंस गये नत्थू लाल, रिपोर्ट दर्ज

DM धान खरीद पर किसानों के शोषण पर नाराज: केंद्र प्रभारी फंस गये नत्थू लाल, रिपोर्ट दर्ज


विनोद मिश्रा
बांदा।
डीएम की सख्ती रगं लाई, परिणाम स्वरूप धान खरीद केंद्रों पर निर्धारित राशि से दोगुनी पल्लेदारी 40 रुपये प्रति क्विंटल की वसूलने पर कमासिन में पीसीएफ धान क्रय केंद्र प्रभारी नत्थू प्रसाद नथ गये, उनके खिलाफ एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बतादें की पल्लेदारी के नाम पर अवैध वसूली मंडल मुख्यालय सहित लगभग सभी क्रय केंद्रों पर चल रही है।जिसकी शिकायतें जिलाधिकारी आनन्द सिंह को लगातर मिल रही थी परिणाण स्वरूप वह हरकत में आ गये। किसानों की शोषण की स्थिति यह की उनसे पल्लेदारी के साथ धान की सफाई के लिए प्रति क्विंटल एक किलो धान भी लिया जा रहा है। शासन प्रति क्विंटल 20 रुपये पल्लेदारी किसानों को भुगतान के साथ अदा कर देती है। डीएम आनंद कुमार के निर्देश पर एसडीएम (बबेरू) सौरभ शुक्ला ने शुक्रवार को कमासिन के पीसीएफ खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया था।
नरायनपुर के किसान अभिमन्यु सिंह और कमासिन के किसान ब्रह्मानंद ने एसडीएम को बताया कि 40 रुपये प्रति क्विंटल और अलग से कर्मचारियों का धान सफाई खर्च लिया जा रहा है। घटतौली का भी आरोप लगाया। एसडीएम ने केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कमासिन थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने सहित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा है।
कमासिन थानाध्यक्ष ने बताया कि केंद्र प्रभारी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।