आचार संहिता लगते ही पोस्टरों होर्डिंगों की तरफ टूट पड़ा प्रशासन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

आचार संहिता लगते ही पोस्टरों होर्डिंगों की तरफ टूट पड़ा प्रशासन

amethi


राम मिश्रा, अमेठी। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासन पूरी तरह गंभीर हो गया। जिले के सभी तहसीलों और छोटी बड़ी बाजारों में प्रशासन बड़ी-बड़ी होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों की तरफ लगभग टूट सा पड़ा। धड़ाधड़ सभी के बैनर,होर्डिंग और पोस्टर देर रात तक उजाड़े जाते रहे। 

बता दें कि शनिवार की शाम आदर्श आचार संहिता का असर दिख गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने जिले के मुसाफिरखाना कस्बे में बैनर पोस्टरों उतरवाना शुरू कर दिया। 

मीडिया से बातचीत के दौरान ने स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उच्चाधिकारियों का आदेश है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के कारण राजनीति दलों के बैनर पोस्टर होल्डिंग को उतार दिया जाय। जिसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है।