विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया एवं आईटी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी: उज्जवल पारीक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया एवं आईटी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी: उज्जवल पारीक

amethi


राम मिश्रा, अमेठी। भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा सोशल मीडिया और आईटी विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी-सोशल मीडिया विभाग पश्चिम बंगाल भाजपा उज्जवल पारिक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आईटी व सोशल मीडिया की प्रमुख भूमिका रहने वाली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को भाजपा सोशल मीडिया व आइटी विभाग की इस बैठक में आगे की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी सोशल मीडिया विभाग पश्चिम बंगाल उज्जवल पारिक ने कहा कि इंटरनेट मीडिया और आइटी आज जनमानस की आवाज बन चुका है। अब चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में हम सभी को अपनी नीतियों के अनुसार और कार्य योजना के अनुसार पूरी तैयारी के साथ हमें चुनाव में जाना है। 

आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया और आईटी के कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से हर छोटी-बड़ी बात हर व्यक्ति तक तुरंत पहुंच जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला एवं मंडल की आईटी एवं सोशल मीडिया चुनाव के लिए कमर कस लें।

बैठक में क्षेत्रीय संयोजक पुष्पेंद्र सिंह,सह संयोजक पुंडरीक मिश्रा,अरविन्द पाण्डेय,नमो एप क्षेत्रीय प्रभारी अखिलेश्वर,जिला संयोजक आईटी विभाग अंशू तिवारी,सोशल मीडिया जिला संयोजक प्रशान्त शुक्ला,पूर्व जिला संयोजक विवेक माहेश्वरी,शनि दूबे,शचींद्र पाण्डेय, सिद्धनाथ सिंह एवं विधानसभा संयोजक मण्डल संयोजक और सह संयोजक उपस्थित रहे।