बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, अब अगर जीते चुनाव तो क्या होगा?
मुरादाबाद। मुरादाबाद से भाजपा के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया। शुक्रवार को ही उनकी लोकसभा सीट पर मतदान हुए थे। वो खुद भी वोट डालने भी पहुंचे थे। अचानक आई इस खबर से न केवल पार्टी बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 औप 2012 में (पांच बार) विधायक निर्वाचित हो चुके थे। वह वर्ष 2014 में सांसद रह चुके थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DM मानवेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार के निधन की जानकारी मिली है। इससे चुनाव प्रक्रिया पर को कोई असर नहीं पड़ेगा। मतगणना निर्धारित तिथि पर आयोजित होगी। यदि भाजपा चुनाव जीतती है तो उप चुनाव होगा। भाजपा हारती है तो कुछ नहीं होगा।